Murder In Rajnandgaon : शराब के नशे में करता था विवाद, इसलिए इकलौते पुत्र की कर दी हत्या
राजनंदगांवPublished: Oct 14, 2023 09:37:28 am
Murder In Rajnandgaon : घुमका में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई थी। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी थी।


Murder In Rajnandgaon : शराब के नशे में करता था विवाद, इसलिए इकलौते पुत्र की कर दी हत्या
राजनांदगांव। Murder In Rajnandgaon : घुमका में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई थी। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी थी। विवेचना और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की हत्या करने का खुलासा हुआ। पुलिस इस मामले को सुलझा ली है। मृतक के शराब के नशे में लड़ाई करने से आक्रोशित पिता ने ही डंडे से हमला कर हत्या कर दी। मृतक इकलौता था।