अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव टला, नई तिथि के साथ होगा वोटिंग
कवर्धाPublished: Oct 14, 2023 09:13:25 am
CG Politics : पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का फिर से टल गया।


अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव टला, नई तिथि के साथ होगा वोटिंग
कवर्धा। CG Politics : पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का फिर से टल गया। एक नियम के तहत इसमें त्रुटि कर दी गई, जिसके कारण अध्यक्ष को मौका मिला और उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। इसके चलते अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 13 अक्टूबर को होने वाला वोटिंग नहीं हो सका। बहुचर्चित बहुप्रतीक्षित नगर पंचायत पांडातराई के अध्यक्ष फिरोज खान के विरुद्ध मतदान उच्च न्यायालय के आदेश से स्थगित कलेक्टर कबीरधाम को फिर से नया तिथि तय कर अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करने का आदेश दिया है।