
मेजबान छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने गोवा को 11 गोल से पराजित कर दिया
राजनांदगांव। Sports News : बालिका वर्ग में बुधवार को खेले गए पहले मैच में मैन ऑफ द मैच आराधान राजभर के शानदार खेल की बदौलत मेजबान छत्तीसगढ़ ने गोवा को 11-0 गोल से हरा कर दूसरी जीत दर्ज की। दूसरे मैच में गुजरात ने दादार नागर हवेली दमन एंड डिव को 6-0 गोल से आसानी से हरा दिया। बालिका वर्ग का तीसरा मैच में मध्यप्रदेश ने राजस्थान को 11-0 गोल से आसान जीत हासिल की।
अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही प्रथम वेस्ट जोन सब जूनियर बालक बालिका हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन सुबह खेले गए बालिका वर्ग के प्रथम मैच में मेजबान छत्तीसगढ़ ने गोवा हॉकी को एकतरफा मुकाबले में 0 के विरूद्ध 11 गोल से पराजित करते हुए दूसरी जीत दर्ज की।
दूसरे खेले गए मैच में गुजरात ने दादार नागर हवेली दमन एंड डिव को 6-0 गोल से आसानी से हरा दिया। गुजरात की ओर से कुशालीबेन वाला ने 2 गोल व अर्चना बाला, पुरीबेन परमार, रिद्धीबेन गोहिल और प्रिया भोशले ने 1-1 गोल किया। बुधवार को खेले गए तीसरे मैच में हॉकी मध्यप्रदेश ने राजस्थान को 11-0 गोल से पराजित करते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
अपराह्न में खेले गए बालक वर्ग में तीसरे दिन के पहले मैच में हॉकी महाराष्ट्र ने गोवा हॉकी को 11-0 से पराजित किया हॉकी महाराष्ट्र ने अपने शानदार खेल का परिचय देते हुए एकतरफा मुकाबले में गोवा हॉकी को 11 गोल से आसानी से हरा कर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। वहीं बालक वर्ग के खेले गए दूसरे मैच में दादार एंड नागार हवेली एंड दमन डिव ने हॉकी राजस्थान को 11-1 के पराजय किया। दादार एंड नागार हवेली एंड दमन डिव ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए हॉकी राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में 1 के मुकाबले 11 गोल से पराजित किया।
यहां रोज रोमांचक मैच देखने को मिल रहे
तीसरे मैच में मेजबान छत्तीसगढ़ व हॉकी मध्यप्रदेश दोनों ही टीमों के मध्य बड़ा ही रोमांचकारी मैच दर्शकों को देखने को शुरुआत के दो क्वाटर तक दोनों ही टीमों ने कोई स्कोर नहीं किया था, किन्तु मैच के तीसरे क्वाटर में मध्यप्रदेश की टीम ने अपने अच्छे खेल में बदलाव में करते हुए मैच के 35वें मिनट व 36वें मिनट में अशिर आदिल खान ने गोल करते हुए 0 के मुकाबले 2 गोल की बढ़त बनाई मैच के 38वें मिनट में नवीन सिंग ने 50वें मिनट में जावद खान, 52वें मिनट में फिर से अशिर आदिल खान और मैच के 59वें मिनट और 60वें मिनट में कृष्णा यादव और करण गौताम ने गोल करते हुए मेजबान छत्तीसगढ़ को 7-0 पराजित किया।
टर्फ की सफाई, दिल्ली से मंगाई मशीन
राजनांदगांव एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए बिछाए गए टर्फ में लगातार प्रदूषण के कारण गंदा होने से खिलाड़ियों को असुविधा हो रही थी, जिस पर छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्वेता सिन्हा से सफाई के लिए मांग की गई थी, जिस पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने रूचि लेते हुए राजनांदगांव के एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान को खिलाडियों के खेल अनुरूप तैयार करने के दृष्टिकोण से दिल्ली से मशीन मंगाई है। टर्फ की सफाई का कार्य विशेषज्ञों की टीम के द्वारा शुरू की गई। वर्तमान में 7 राज्यों की वेस्ट जोन सब जूनियर बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता चल रही है। सफाई से खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल दिखाने में सुविधा मिलेगी।
आज के मैच
आज 12 अक्टूबर को प्रात: 06:30 बजे से बालिकाओं के लगातार तीन मैच एवं बालक वर्ग के 11:45 बजे से 3 मैच खेले जाऐगें
Published on:
12 Oct 2023 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
