7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा हादसा! भीषण आगजनी से 6 परिवारों का आशियाना जलकर खाक, 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

CG News: अंचल के कुमरदा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अछोली में गुरुवार को बड़ी आगजनी की घटना हुई है। इस आगजनी में 6 परिवारों के घरों के साथ-साथ कीमती सामान और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए हैं।

2 min read
Google source verification
बड़ा हादसा! भीषण आगजनी से 6 परिवारों का आशियाना जलकर खाक, 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Rajnandgaon News: अंचल के कुमरदा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अछोली में गुरुवार को बड़ी आगजनी की घटना हुई है। इस आगजनी में 6 परिवारों के घरों के साथ-साथ कीमती सामान और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए हैं। आग इतनी भयानक थी कि तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी की घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणजन एकजुट हुए है और भीषण आग के विरुद्ध मुहिम छेड़ दी।

वहीं जपं सदस्य एकांत चंद्राकर भी मौके पर डटे रहे। साथ ही अधिकारी भी मौजूद रहे। इस घटना की जानकारी मिलते ही संजय सिन्हा अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया ने अपने सदस्यों के साथ मौका पर पहुंचकर आगजनी से जले हुए घरों को देखा, जहां पूरा घर जलकर राख हो गया था। वहीं परिजनों को ढाढस बंधाते हुए कुमरदा तहसीलदार को आरबीसी 6/4 के तहत मुआवजे प्रकरण तैयार करने को कहा जिससे पीड़ित परिवार को जल्द राहत मिल सके।

पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि इस आगजनी में कवेलू, घर के सभी सामान, नगदी, सेंट्रिंग लकड़ी सहित स्कूली बच्चों की किताबें, पैन कार्ड, पासबुक, ऋ ण पुस्तिका सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए है। बता दें कि पीड़ित सभी परिवार में बुजुर्ग दंपत्ति घटना के दौरान घर पर थे और उन्हें जैसे-तैसे सभी सुरक्षित बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़े: Gitanjali Express: गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन में लगी आग, लोगों में मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO

बांस में लगी आग भड़की और घरों तक पहुंची लपटें

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अछोली में दोपहर 12 बजे वार्ड क्रमांक 11 दक्षिण दिशा में ग्राम के अंतिम छोर में लगे बांस के घेरे में अचानक आग लगने की सूचना मिली और जैसे जैसे यह जानकारी अन्य ग्रामीणों तक पहुंची, तब तक आग काफी भडक़ चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि बास में आग लगने के चलते उसमें विस्फोट हुआ और उसके टुकड़े आसपास में काफी दूर तक छिटक गए। जिससे समीप के पैरावट एवं अन्य घरों में आग लग गई।

उन्होंने बताया कि हीरालाल पिता चुन्नू कंवर, बिहारी पिता हीरालाल कंवर तथा बिहारी कंवर के चारों बेटे रवि, सोमेश, खिलेंद्र और लिलेंद्र के घर आगजनी हुई है। घटना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड के लिए डोंगरगांव नगर पंचायत में संपर्क किया गया, लेकिन वहां का वाहन खराब होने के चलते सुविधा नहीं मिल पाई। वहीं चौकी और एबिस से अग्निशमन वाहन की व्यवस्था कराई गई और ग्रामीण आग बुझाने में लगे रहे।

अग्रिशमन वाहन, टेंकर की व्यवस्था करा कर आग पर काबू पाया गया है। पटवारी को निर्देश दिया गया है कि शासन के नियमानुसार मुआवजा प्रकरण तैयार कर जमा करें ताकि सहायता राशि मिल सके। वहीं ग्राम सरपंच को परिवारों को तात्कालिक निवास और भोजन की व्यवस्था के लिए कहा गया है। - जगदेव प्रसाद खुंटे, नायब तहसीलदार डोंगरगांव