
करंट की चपेट में आए पति-पत्नी की मौत
Chhattisgarh News: राजनांदगांव। खेत में खाद का छिड़काव करने के दौरान करंट की चपेट में आने से सुरगी निवासी योगुराम साहू (60) और उनकी पत्नी पार्वती साहू (55) की मौत हो गई। घटना सोमवार की है। सुरगी चौकी पुलिस ने बताया, योगुराम पत्नी के साथ धान की फसल में खाद छिड़काव कर रहा था कि इस बीच मोटर पंप के लिए लगाए गए बिजली के अस्थाई कनेक्शन की चपेट में आ गए।
पुलिस की ओर से आशंका जताई जा रही है, अस्थाई कनेक्शन का तार कहीं से टूटा रहा होगा। इसलिए दोनों को करंट लग गया। पुलिस ने बताया, दोनों को करंट लग गया था और मृत अवस्था में पड़े थे। खैरागढ़ में रहने वाली बेटी ने पिता योगुराम को कॉल किया। बार-बार कॉल करने (CG Hindi News) पर रिसीव नहीं होने पर बेटी ने सुरगी में रहने वाले अपने जीजा को कॉल कर फोन नहीं उठाने की बात बताई। जीजा ने खेत में जाकर देखा तो दोनों मृत पड़े हुए थे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने करंट की आशंका से बिजली सप्लाई बंद की।
Published on:
09 Aug 2023 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
