11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: ईंट से बनी सूचना पटल भरभराकर गिरा, पास में खेल रहे मासूम की दबने से मौत

CG News: पंचायत की ओर से सूचना देने के लिए सोसाइटी की दीवार से लगाकर ईंट से एक सूचना पटल तैयार किया गया है। रविवार को पांच वर्षीय युवांश खेलते हुए यहां पर पहुंच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: ईंट से बनी सूचना पटल भरभराकर गिरा, पास में खेल रहे मासूम की दबने से मौत

ईंट से बनी सूचना पटल भरभराकर गिरा (Photo Patrika)

CG News: बागनदी थाना क्षेत्र के ग्राम सड़क चिरचारी में रविवार को ईंट से तैयार सूचना पटल भरभराकर गिर गया। समीप में खेल रहा पांच वर्षीय युवांश पिता नरेन्द्र निषाद मलबे में दब गया। इसके चलते मासूम की मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।

यह भी पढ़ें: CG News: आंगनबाड़ी के पास बना सोख्ता गड्ढा, मासूम बच्चों पर मंडरा रहा खतरा

आरोप है कि सूचना पटल का निर्माण घटिया स्तर का हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सब निर्माण में बरती गई लापरवाही का नतीजा है। खबर मिलने पर पूर्व विधायक छन्नी साहू मौके पर पहुंची थीं। घटना को लेकर शोक व्यक्त करते हुए निर्माण एजेंसी की लापरवाही पर नाराजगी जताई।

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की ओर से 15 वें वित्त के तहत सोसाइटी में आने वाले किसानों के पेयजल के लिए बोर खनन कार्य कराया गया है। यह कार्य पूरा होने के बाद पंचायत की ओर से सूचना देने के लिए सोसाइटी की दीवार से लगाकर ईंट से एक सूचना पटल तैयार किया गया है। रविवार को पांच वर्षीय युवांश खेलते हुए यहां पर पहुंच गया। इसी बीच अचानक सूचना पटल गिर गया। इसकेे मलबे में युवांश दब गया था। एक दुकानदार की नजर पड़ी तो उसने युवांश को मलबे से बाहर निकाला।

इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। युवांश के माता-पिता कमाने, खाने के लिए बाहर गए हुए हैं। वह नाना के घर पर रहता था। घटना के बाद उसके मामा को बुलाया गया। अस्पताल रवाना किया गया पर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण इस हादसे से आक्रोशित हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।