
CG Cyber Crime: जिले में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शिक्षित लोग भी ऑनलाइन ठगी के शिकार हो चुके हैं। इसलिए जिले में 5 से 19 अक्टूबर तक साइबर जागरुकता पखवाड़ा नवा बिहान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि साइबर क्राइम से बचने के लिए सोशल साइट पर पार्ट टाइम नौकरी, घर बैठे काम, पेंसिल पैकिंग जैसे झांसे में ना आएं।
इसी कड़ी में आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग ने शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव में बनाए गए साइबर लेन का अवलोकन किया। सेल्फी जोन में मैं हूं साइबर जागरूक राजनांदगांव पुलिस में सभी ने सेल्फी ली।
एससपी मोहित गर्ग के निर्देशन में नवा बिहान साइबर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मीडिया, साइबर क्राइम के नए तरीकों को जानने और उससे बचने के लिए उपाए बताये जा रहे हैं। सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्विटर एक्स, इंस्टाग्राम के माध्यम से जनसामान्य को जागरूक किया जा रहा है। राजनांदगांव पुलिस द्वारा नारकोटिक्स, ड्रग्स, नशा के खिलाफ कार्य किया जा रहा है। जनसामान्य को साइबर फ्रॉड, ठगी व धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को सजग किया जा रहा है। क्यूआर कोड के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी बताई जा रही है।
साइबर वालिंटियर्स बच्चे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बता रहे हैं। साइबर जागरुकता पखवाड़ा नवा बिहान माध्यम से नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। रिंगटोन के माध्यम से शासकीय नंबरों से लोगों को सचेत किया जा रहा है। ओटीपी शेयर नहीं करने, सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करने कहा जा रहा है। अभी तक 1 लाख लोगों को इस मुहिम में जोड़ा गया है।
सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा नहीं करने, प्राइवेसी सेटिंग को सुरक्षित रखने, अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करने और किसी भी संदिग्ध ऑफर से बचने कहा जा रहा है। साइबर सेल टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन अथवा अकाउंट टेस्ट करने के नाम से 10 रूपए जैसी राशि के ट्रांसफर की लिंक के माध्यम से कोई लेन-देन ना करें। ओएलएक्स जैसी वेबसाइट पर आर्मी मैन बनकर सस्ते में सामान बेचने का झांसा देने वाले से सावधान रहें।
ध्यान रखें क्यू कोड पर स्कैन केवल पेमेंट करने के लिए होता है, पेमेंट मंगाने के लिए नहीं। यूपीआई से पेमेंट रिसीव करते वक्त पिन एंटर ना करें। गूगल में कस्टमर केयर का नंबर सर्च करते वक्त सावधानी बरतें। कस्टमर केयर नंबर के लिए हमेशा संबंधित कंपनी के बेबसाइट पर जाएं। सोशल मीडिया एकाउंट्स पर टू स्टेप वेरिफिकेशन का उपयोग करें। अनावश्यक निजी जानकारी पब्लिक ना करें। प्राइवेसी सेटिंग का उपयोग कर प्रोफाइल लॉक रखें।
सोशल मीडिया पर साप्रदायिक सोहार्द्र बिगाड़ने वाली खबरों से बचें व बिना जांचे फॉरवर्ड न करें। सोशल साइट में पार्ट टाइम नौकरी, घर बैठ के काम,पेंसिल पैकिंग जैसे झांसे में ना आए। किसी भी व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप से जुड़कर शेयर मार्केट में निवेश करने से बचें। किसी के कहने पर कॉल फॉरवर्ड, शॉर्ट कोड जैसे+401-912191 की अपने मोबाइल में डायल ना करें।
Published on:
18 Oct 2024 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
