8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसे के लिए युवकों ने किया दोस्त का अपहरण, जान से मारने की धमकी देकर पिता से मांगे 50 हजार रुपए….2 गिरफ्तार

Kidnapping Of Minor In Rajnandgaon: लालबाग थाना क्षेत्र के इंदामरा निवासी एक नाबालिग बालक का अपहरण कर उसे जान से मारने की धमकी देकर 50 हजार रुपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है

2 min read
Google source verification
Kidnapped a minor in Rajnandgaon and demanded 50 thousand rupees

में पुलिस ने फिरौती की रकम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

Kidnapping Of Minor In Rajnandgaon: राजनांदगांव। लालबाग थाना क्षेत्र के इंदामरा निवासी एक नाबालिग बालक का अपहरण कर उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके माता-पिता से 50 हजार रुपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने फिरौती की रकम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अपहृत बालक को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदामरा निवासी प्रार्थी ने 10 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके नाबालिग पुत्र का उसके ही दोस्त रोहन गनवीर एवं विवेक मसीह उसके निवास स्थान से अपने साथ बाइक में बैठा कर ले गए हैं। तब से नाबालिग घर वापस (CG Crime News) नहीं आया है। अपहरण की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी।

यह भी पढ़े: CG Politics: धान खरीदी को लेकर गरमाई सियासत , CM बघेल ने कहा- केंद्र सरकार लगा रही अड़ंगा

पिता से फिरौती की रकम लेकर बेटे को छोड़ दिया

प्रार्थी ने शिकायत में पुलिस को बताया था कि काफी देर बाद बेटे के मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन नंबर बंद मिला। फिर कुछ देर बाद पत्नी ने बेटे के मोबाइल पर संपर्क किया तो आरोपी रोहन गनवीर ने फोन रिसीव किया और उसने अपहरण करने की बात कहते हुए 50 हजार रुपए की मांग की।

इस दौरान आरोपी ने रकम नहीं देने व पुलिस को इसकी सूचना देने पर अपहृत बालक को जान से मारने की धमकी दी। पुत्र के जान पर खतरा देख बालक के पिता रकम देने राजी हो गया। आरोपियों ने रकम को एबीस कंपनी के पास लेकर आने को कहा। प्रार्थी 50 हजार रुपए (Kidnapping of minor) लेकर आया और आरोपियों को सौंप दिया। इस दौरान आरोपियों ने अपहृत बालक को छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बालक को रेवाडीह बायपास पर करीब ढाई घंटे तक रखा था।

यह भी पढ़े: Crime News: नहर में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

अपहृत बालक और मुख्य आरोपी की पहले से थी पहचान

Kidnapping of minor in Rajnandgaon: रकम लेने के बाद दोनों आरोपी चंदन गनवीर उर्फ रोहन गनवीर(22) निवासी लालबाग प्रभात नगर एवं विवेक मसीह (22) निवासी टांकापारा राजनांदगांव मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को सुबह दोनों आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। फिरौती की रकम में से आरोपी रोहन से 30 हजार व विवेक से 20 हजार बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहन और अपहृत बालक पहले से एक दूसरे को जानते थे। दोनों आरोपियों ने अपहृत बालक के साथ मारपीट भी किया है। बताया जा रहा है कि घटना का सरगना रोहन गनवीर है और उसके खिलाफ बसंतपुर थाना में पहले भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में पूरी हुई एक और हिन्दी फिल्म की शूटिंग, रायपुर के इन जगहों का दिखेगा अद्भुत नजारा


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग