23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसा: नेताओं की फोटो ढ़कने 30 फीट ऊपर चढ़ा मजदूर गिरा, हालत गंभीर

CG News: मोहला-मानपुर स्टेट हाईवे पर लोकनिर्माण विभाग के होर्डिंग में लगी नेताओं की तस्वीरें ढकने के दौरान एक मजदूर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अम्बागढ़ चौकी में उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने के कारण मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव के लिए रेफर किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
rajnandgaon.jpg

Rajnandgaon News: अंबागढ़ चौकी के समीपस्थ ग्राम बिहरी से लोहारा निर्माणाधीन स्टेट हाईवे में स्थापित लगभग 30 फीट के प्रवेश द्वार पर बिना सेफ्टी के क्रेन में एक मजदूर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव की फोटो ढकने के लिए चढ़ाया गया, जहां से मजदूर अचानक गिर गया, जिसके बाद 40 साल के दुष्यंत यादव की हालत नाजूक बताई जा रही है। मजदूर का जबड़ा, हाथ, पैर और कमर की हड्डी टूट गई है। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ़ चौकी से मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव के लिए रेफर किया गया है। खून से लथपथ मजदूर को छोड़कर भाग निकला क्रेन ऑपरेटर।

यह भी पढ़ें: चार साल से मॉर्चुरी में पड़ी सड़ गईं लाशें, रायपुर के इस अस्पताल में निकले 3 कंकाल, देखें ये VIDEO

खून से लथपथ मजदूर को छोड़कर क्रेन चालक वहां से भाग गया था। लोकसभा चुनाव में संपत्ति विरूपण की जिम्मेदारी जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी को दी गई है। जिनके इशारे पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के हाई पावर क्रेन से उच्च स्तरीय प्रवेश में मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री के फोटो को ढकने के लिए मजदूर को बिना किसी सेफ्टी के चढ़ाया गया था। मजदूर के अचानक नीचे गिरने के बाद खून से लथपथ घायल को सड़क पर छोड़ के क्रेन का ऑपरेटर समेत प्रशासनिक लोग वहां से भाग निकले।

आचार संहिता का उल्लंघन

सार्वजनिक और शासकीय राजनीतिक पार्टी के नेताओं की होर्डिंग और हाइवे सड़क के विशालकाय प्रवेश में छपे शासन के शासकों के फोटो उतारे नहीं गए हैं। जिससे चुनाव आचार संहिता का इस जिले में खुला उल्लंघन देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अन्नदाताओं को बड़ी राहत, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान का मिलेगा मुआवजा

बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग