Live Video Of Theft: डोंगरगढ़ में बैंक से लौट रहे वृद्ध से 2 लाख रुपए की उठाईगीरी हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। वारदात को दो बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है। जो वारदात कर खैरागढ़ की दिशा में भागे हैं। पुलिस सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेलगांव निवासी 64 वर्षीय व्यापारी प्रकाश चन्द्र अग्रवाल पिता सीताराम अग्रवाल मंगलवार को दीपावाली की खरीदी करने डोंगरगढ़ स्थित स्टेट बैंक आया था और 2 लाख रुपए निकाल कर रकम को बैंक में रखकर अपने स्कूटी के हैंडल में डाल कर रखा हुआ था। उठाईगिरी करने वाले बाहरी गिरोह सक्रिय है। आरोपियों का फुटेड मिला है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। जल्द ही गिरोह पुलिस के हत्थे चलने की उम्मीद है।
Live Video Of Theft: इस तरह घटना को दिया अंजाम
बता दें कि लौटते वक्त दो बाइक सवार पहुंचे, जिन्होंने उनके कुछ रुपए सड़क पर गिरे होने की जानकारी पीड़िता को दी। रुपए देखकर प्रकाशचंद मोपेड रोककर खड़े हो गए। जैसे ही उन्होंने जमीन पर गिरे रुपए की ओर देखा दोनों आरोपी उनका रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। प्रकाश चंद ने परिजनों की मदद से तत्काल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। डोंगरगढ़ पुलिस घटनास्थल के आसपास मौजूद कैमरों का फुटेज खंगाल कर रही है।