19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: जुलाई में भी मिलेगा तीन महीने का एकमुश्त चावल, इस तारीख को है राशन लेने का आखिरी दिन

CG News: तीन माह का एकमुश्त राशन मिलने की तिथि 30 जून समाप्त हो चुकी है, लेकिन हितग्राहियों को डरने की जरूरत नहीं है। अब इसकी तिथि बढ़ा दी गई है।

2 min read
Google source verification
CG News: जुलाई में भी मिलेगा तीन महीने का एकमुश्त चावल, इस तारीख को है राशन लेने का आखिरी दिन

जुलाई में भी मिलेगा तीन महीने का एकमुश्त चावल (Photo Patrika)

CG News: शासकीय उचित मूल्यों की दुकानों से तीन माह का एकमुश्त राशन मिलने की तिथि 30 जून समाप्त हो चुकी है, लेकिन हितग्राहियों को डरने की जरूरत नहीं है। अब इसकी तिथि बढ़ा दी गई है। कार्डधारियों को 31जुलाई तक तीन माह का राशन एकमुश्त मिलेगा। वैसे खाद्य विभाग की माने तो जिले में 15 से 20 फीसदी हितग्राही ही राशन नहीं ले पाए हैं, वहीं इनमें से लगभग 5 प्रतिशत ऐसे भी हैं, जो औसतन हर महीने राशन नहीं लेते।

यह भी पढ़ें: CG Ration News: शासन ने बढ़ाई तारीख, अब 31 तक मनाया जाएगा चावल उत्सव…

जिले में कुल 496 राशन दुकान संचालित हैं। जून में सभी दुकानदारों को हितग्राहियों को तीन माह का एक मुश्त राशन जारी करने का निर्देश दिया गय था। लेकिन ओपीटी माध्यम से ही राशन जारी होने के चलते विरतण में देरी हुई, क्योंकि हितग्राहियों के मोबाइल में छह बार ओटीपी जनरेट होते थे। इसके बाद सभी राशन दुकानों में जून में ही नई आधुनिक ई-पॉश मशीनें भेजी गई।

इस आधुनिक मशीन में ओटीपी, थंब इंप्रेशन और आईरीश से भी राशन जारी हो रहा है, लेकिन सर्वर की समस्या होने के चलते राशन वितरण में देरी हुई। जिले में 2 लाख 51 हजार राशन कार्ड है, जिसमें 9 लाख 53 हजार सदस्यों की संख्या है। इस पर 496 दुकानें हैं। कुछ दुकान संचालकों के पास पर्याप्त राशन स्टॉक करने के लिए जगह नहीं है। ऐसे दुकानों में 7 से 8 बार राशन भेजना पड़ा है। खासकर शहरी क्षेत्र में यह समस्या है। कुछ दुकान ऐसी जगहों पर हैं, जहां बड़ी गाड़ियां नहीं पहुंच पाती, वहां भी बार-बार राशन स्टाक करना पड़ रहा है।

जिला खाद्य अधिकारी रविंद सोनी ने बताया कि जिले में अब तक 90 हजार से अधिक हितग्राहियों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। ऐसे हितग्राहियों को लेकर शासन से आदेश के बाद उनके कार्डों को ब्लाक किया जाएगा। ई-पॉश मशीन में हितग्राही ई-केवाईसी करा सकते हैं। तीन माह का राशन वितरण प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। कुछ हितग्राहियों को ही राशन वितरण करना बाकी है।