20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देह व्यापार का भंडाफोड़: नाबालिग लड़की से जबरन करा रहे थे धंधा, जब पुलिस ने मारा छापा तो…1 महिला समेत 3 ग्राहक गिरफ्तार

prostitution busted In CG: पिछले दिनों छुरिया थाना अंतर्गत नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार के धंधे में धकलने वाले आरोपी साधना वैष्णव के बयान के आधार पर पुलिस ने एक अन्य महिला आरोपी और कुछ ग्राहकों को फिर गिरफ्तार की है...

less than 1 minute read
Google source verification
prostitution_in_rajnandgaon.jpg

prostitution busted In Rajnandgaon: पिछले दिनों छुरिया थाना अंतर्गत नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार के धंधे में धकलने वाले आरोपी साधना वैष्णव के बयान के आधार पर पुलिस ने एक अन्य महिला आरोपी और कुछ ग्राहकों को फिर गिरफ्तार की है। सभी आरोपी दिगर जिले के रहवासी है। आरोपियों के बयान से खुलासा हुआ है कि ग्राहक कम उम्र की लड़कियों का डिमांड करते थे।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ को मिली देशी कपूरी पान की नई पहचान, खेती कर किसान बंटूराम को हो रहा भारी मुनाफा...जानिए इनकी कहानी

prostitution busted: पिछले दिनों छुरिया पुलिस ने एक महिला एवं एक पुरूष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था। पीड़िता ने बताया था कि मुख्य आरोपी साधना वैष्णव उसे चंगोराभांठा के मुस्कान गोस्वामी के लेकर गई थी। साधना वैष्णव एवं मुस्कान दोनों देह व्यपार करते थे। पीड़िता से भी देह व्यापार करा रहे थे। इस आधार पर छुरिया पुलिस मुस्कान गोस्वामी के घर चगोराभांठा रायपुर में दबिश दी। पुछताछ में मुस्कान ने जुर्म स्वीकार किया। उसने बताया कि उसने पीड़िता को चेतन नवरंगे को पीड़िता की फोटो भेजे। सौदा तय होने पर 16 वर्षीय नाबालिग को बाइक (सीजी 04 पीबी 1916) ले जाया गया, वहां तीन आरोपियों ने पीड़िता के साथ अनैतिक कृत्य किया।

मामले में पुलिस ने मुस्कान गोस्वामी (25) के अलावा ग्राहक चेतन पिता भागदास नवरंगे (24) निवासी बलौदाबाजार, तोरण पिता गिरवर सोनकर (27) निवासी रायपुर व धनंजय पिता दिलीप धृतलहरे (23) निवासी बेमेतरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े: PM मोदी पर फूटा शंकराचार्य का गुस्सा, बोले- राम मंदिर में मूर्ति स्थापना की तो क्या हम सिर्फ तालियां बजाते इसलिए हम....मचा बवाल


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग