राजनंदगांव

युवक की मौत पर 11 ग्रामीणों पर लगा आरोप, FIR से नाम हटाने पुलिस ने माँगा 5 लाख रुपए रिश्वत, जांच की मांग

CG Accident News: राजनांदगांव जिले में कौड़ीकसा सड़क हादसे में युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने अम्बागढ़ चौकी चिल्हाटी मार्ग पर चक्काजाम कर यातायात को बाधित किया था।

2 min read

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कौड़ीकसा सड़क हादसे में युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने अम्बागढ़ चौकी चिल्हाटी मार्ग पर चक्काजाम कर यातायात को बाधित किया था। चक्काजाम करने के आरोप में 11 ग्रामीणों पर 17 धाराओं में चिल्हाटी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने थाना में दर्ज प्रकरण से नाम हटाने के एवज में ग्रामीणों से 5 लाख रुपए की मांग करने के आरोप लगे हैं। रिश्वत के आरोपों से घिरे चिल्हाटी थानेदार रविशंकर डहरिया के कर्मकांड की आंच अब मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के एसपी वाईपी सिंह के दामन तक पहुंच गई है।

CG Accident News: प्रदर्शन में शामिल थे नेता

विधायक इंद्रशाह मंडावी ने मोहला-मानपुर पुलिस के खिलाफ पैसे के लेन देन सहित अन्य अहम मामलों को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक का आरोप है कि पूरे एमएमएसी जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली से जनता त्रस्त है।

अंबागढ़ चौकी में प्रेसवार्ता को संबोधित करते विधायक इंद्रशाह ने बताया कि कुछ समय पहले तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से एक युवक मौत हो गई थी। गुस्साए ग्रामीणों वक्षेत्रवासियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर चालक, गाड़ी कंपनी के ऊपर कार्रवाई करने व उचित मुआवजा के लिए चिल्हाटी स्टेट हाइवे मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया था।

आरोपी बनाए गए हैं ग्रामीण व व्यापारी

युवक की मौत के बाद मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम ने विधायक इंद्रशाह मंडावी, अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, भाजपा के जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव व अन्य नेता मौजूद थे, लेकिन पुलिस ने व्यापारी, शिक्षक व ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। ग्रामीणों पर जो धाराएं लगाई गई है। इसमें पुलिस के साथ मारपीट, गाली-गलौज, शासकीय कार्य में बाधा, दूसरों को भड़काना, सरकारी व्यक्ति को चोंट पहुंचाना जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं।

2 लाख रुपए दिए गए

विधायक मंडावी ने मामले में पुलिस ने दर्जनभर ग्रामीणों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था। आरोपी बनाए गए ग्रामीणों से चिल्हाटी थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी रविशंकर डहरिया ने 5 लाख रुपए की मांग की थी। पुलिस की कार्रवाई से बचने ग्रामीणों ने 2 लाख रुपए भी थाना प्रभारी को दिए थे।

विधायक ने चिल्हाटी क्षेत्र में पुलिस की कथित भ्रष्टाचार को लेकर सवाए उठाए हैं। पुलिस की विवादित कार्यप्रणाली से मोहला मानपुर जिला इन दिनों सुर्खियों में है। एक पूर्व सैनिक के भाई पर मवेशी तस्करी का आरोप लगाकर चिल्हाटी पुलिस द्वारा पैसे की मांग की गई थी। आईजी ने थाना प्रभारी रवि शंकर डहरिया व एक प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया था।

Updated on:
15 May 2025 03:50 pm
Published on:
15 May 2025 03:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर