27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान मरीज का पीठ जला

CG News: डॉक्टरों की इस गंभीर लापरवाही के चलते युवक के जान पर बन आई थी, लेकिन आनन-फानन में मरीज को आईसीयू में भर्ती किया गया, इसके बाद उसकी स्थिति अब सामान्य है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान मरीज का पीठ जला

ऑपरेशन के दौरान मरीज का पीठ जला (Photo AI)

CG News: बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में सोमवार सुबह ऑपरेशन के दौरान एक मरीज का पीठ जल गया। डॉक्टरों की इस गंभीर लापरवाही के चलते युवक के जान पर बन आई थी, लेकिन आनन-फानन में मरीज को आईसीयू में भर्ती किया गया, इसके बाद उसकी स्थिति अब सामान्य है। इस घटना के बाद से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है, मरीज के पीठ में आग कैसे लगी इस पर अस्पताल प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है।

यह भी पढ़ें: Raipur News: आंबेडकर अस्पताल में निकला बेसर इंजेक्शन, मरीज ठीक होने के बजाय पढ़ रहे बीमार

मिली जानकारी अनुसार मिलचाल निवासी 21 वर्षीय युवक रोहन शर्मा (बदला हुआ नाम) को शरीर में हुए गांठ के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह मरीज को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया।

जहां तकरीबन एक घंटे पहले उसे एनीस्थिसिया दिया गया। इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन इस दौरान मरीज के पीठ में अचानक आग लग गई, इससे वह झुलस गया, उस समय बेहोशी की हालत होने के कारण उसका ज्यादा आभास नहीं हुआ, लेकिन बाद में शरीर में बेहद जलन हुआ। अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टरों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए मरीज को ऑपरेशन के बाद विशेष निगरानी में रखा है, जहां अब मरीज की स्थिति सामान्य है।