9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुआ फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 जुआरी गिरफ्तार, नकदी के साथ ही ताशपत्ती हुईं बरामद

CG News: राजनांदगांव जिले में दीपावली त्यौहार के मद्देनजर अवैध जुआ खेल पर नकेल कसते हुए राजनांदगांव जिले की पुलिस ने एक ही दिन में तीन थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई कर कुल 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
जुआ फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 जुआरी गिरफ्तार, नकदी के साथ ही ताशपत्ती हुईं बरामद(photo-patrika)

जुआ फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 जुआरी गिरफ्तार, नकदी के साथ ही ताशपत्ती हुईं बरामद(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में दीपावली त्यौहार के मद्देनजर अवैध जुआ खेल पर नकेल कसते हुए राजनांदगांव जिले की पुलिस ने एक ही दिन में तीन थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई कर कुल 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया।

CG News: एक ही दिन में ताबड़तोड़ छापेमारी

छुरिया थाना क्षेत्र में ग्राम हाटबंजारी के पास इमली पेड़ के नीचे 52 पत्ती ताश में रुपयों का दांव लगाते 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1620 रुपए नगद और ताश जब्त की गई। वहीं, सुकुलदैहान चौकी अंतर्गत ग्राम लिटिया और खपरीकला में दो अलग-अलग प्रकरणों में 9 आरोपियों से 6800 रुपए नकद और ताश के पत्ते जब्त किए गए।

इसी तरह गैंदाटोला पुलिस ने ग्राम दैहान व मुंजालपाथरी में रात के अंधेरे में टॉर्च और गली लाइट की रोशनी में जुआ खेल रहे 10 आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा। इनके कब्जे से 2870 नकद, एक टॉर्च और दो बंडल ताश बरामद किए गए। सभी मामलों में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा-3 के तहत अपराध दर्ज कर जमानत पर रिहा किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग