24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajnandgaon Accident: तेज रफ्तार मालवाहक ने 3 लोगों को कुचला, पिता की मौके पर मौत, 2 बच्चे घायल

Rajnandgaon Accident: राजनांदगांव हाइवे में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक तेज रफ्तार में आ रही मालवाहक ने बाइक सवारों को बुरी तरह रौंदा। मौके पर ही पिता की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
Rajnandgaon Accident

Rajnandgaon Accident: राजनांदगांव हाइवे के अलावा शहरी क्षेत्र की सड़कों पर भी वाहन तेज रफ्तार से फर्राटे भर रहे हैं। शनिवार की सुबह शहर के लखोली क्षेत्र में तेज रफ्तार मालवाहक ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को रौंद दिया। घटना में बाइक चला रहे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे दो बच्चे घायल हैं। पुलिस आरोपी मालवाहक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

Rajnandgaon Accident: इधर बाइक गड्ढे में गिरी, एक ने दम तोड़ा

पुलिस के अनुसार पदुमतरा निवासी 40 बेदराम बंजारे बच्चों के साथ ससुराल कन्हारपुरी में किसी काम से आया था। शनिवार को बेदराम दोनों बच्चों के साथ बाइक में सवार होकर कन्हारपुरी से राजनांदगांव की ओर घूमने आ रहा था।

लखोली फ्लाई ओवर के नीचे काफी तेज गति से आ रहे मालवाहक क्रमांक सीजी 08 एल 0733 का चालक नशे की हालत में वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते बाइक सवार बेदराम व बच्चों को रौंद दिया। घटना इतनी जबरदस्त थी कि बेदराम का सिर बुरी तरह कुचल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

वहीं दोनों बच्चे मनीष व गीतांश छिटककर दूर जा गिरे। घटना में दोनों को भी चोटें आई हैं। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस आरोपी मालवाहक चालक को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें: Bus-Tractor accident: एनएच पर बस-ट्रैक्टर में जबरदस्त भिड़ंत, 5 यात्री समेत 6 लोग घायल, रायपुर जाते समय हुआ हादसा

बाइक सवार ग्रामीण की मौत

वहीं अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के कौडूटोला से मुंजाल रोड में तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिरने का मामला सामने आया है। घटना में बाइक में सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई है। दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल को मेडिकल कॉलेज पेंड्री रेफर किया है।

दूसरे को मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर

Rajnandgaon Accident: पुलिस के अनुसार कोडूटोला निवासी 50 वर्षीय तुलाराम पिता हीरा सिंग और 56 वर्षीय किशन लाल पिता कनई राम गोंड़ बाइक में सवार होकर किसी काम से मुंजाल आए हुए थे। घर लौटते समय कौडूटोला-मुजाल जंगल मोड़ में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की झाड़ियों से टकराते नीचे गड्ढे में गिर गया।

घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई थी। दोनों को 112 से अंबागढ़ चौकी अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान किशन लाल की मौत हो गई। वहीं तुलाराम को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।