13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: सड़क ठेकेदार ने PWD कर्मचारी को पीटा, मामला थाना तक पहुंचा..

CG News: डोंगरगांव नगर के मध्य से गुजरने वाले स्टेट हाईवे सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरूआत से ही विवादों में रहा है और अब यह थमने का नाम भी नहीं ले रहा है।

2 min read
Google source verification
CG News: सड़क ठेकेदार ने PWD कर्मचारी को पीटा(photo-unsplash)

CG News: सड़क ठेकेदार ने PWD कर्मचारी को पीटा(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के डोंगरगांव नगर के मध्य से गुजरने वाले स्टेट हाईवे सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरूआत से ही विवादों में रहा है और अब यह थमने का नाम भी नहीं ले रहा है। लगातार शिकवे शिकायत घटिया निर्माण एवं निर्माण समय में लगातार हो रहे विलंब को लेकर संबंधित ठेकेदार और विभाग के अधिकारी आम जनता के निशाने पर हैं।

ये भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: हाथापाई भी की गई

वहीं अब इन विवादों में एक और नया मामला सामने आया है, जिसमें संबंधित ठेकेदार के पुत्र के द्वारा पीडब्ल्यूडी के सड़क निर्माण में लगे कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी तब सामने आयी जब संबंधित के विरूद्ध मांग को लेकर कर्मचारी और अधिकारी थाने पहुंचे थे। इस संदर्भ में पीड़ित कर्मचारी चन्द्रशेखर साहू ने बताया कि वह पीडब्ल्यूडी में मजदूर है जिसे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर डामरीकरण के कार्य पर देखरेख करने निर्देशित किया गया था।

जहां ठेकेदार के कर्मचारियों से डामर और लोड के संदर्भ में पूछे जाने पर उक्त ठेकेदार के पुत्र राजेन्द्र साहू के व्दारा गाली गलौच व मारपीट की गई। जिसकी लिखित शिकायत घटना दिनांक शुक्रवार को थाने में की गई थी। वहीं घटना एक दिवस बाद शनिवार को विभाग के आला अधिकारी भी थाने पहुंचे थे समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई कार्यवाही की सूचना नहीं है। ज्ञात हो कि ठेकेदार के उक्त पुत्र के व्दारा पूर्व में भी अभद्र व्यवहार किये जाने की बात थाने में मौजूद कर्मचारी कह रहे थे।

यह आरोप लगाया जा रहा मजदूरी मांगने पर धमकी दी

वहीं ठेकेदार के पुत्र राजेन्द्र साहू और विवादों का गहरा नाता दिखाई दे रहा है। पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी के साथ मारपीट वाले मामले के बाद एक और मामला थाने पहुंचा है, जिसमें ठेकेदार के कर्मचारी चंदूराम यादव एवं हरिराम जो कि ठेकेदार लेखराम साहू के यहाँ वाहन चालक का कार्य करते थे, जिनके व्दारा मजदूरी और मेहनतना मांगने पर ठेकेदार लेखराम साहू के पुत्र राजेन्द्र साहू व्दारा गाली गलौच और धमकी चमकी देने का आरोप लगाते हुए जबर्दस्ती गाड़ी चलाने के लिए मजबूर किया जाता है एवं धमकाने की लिखित शिकायत उक्त दोनों कर्मचारियों ने थाना डोंगरगाँव में की है।