
CG News
CG News: डोंगरगढ़ क्षेत्र के बरनाराकला स्थित उच्चतर माध्यमिक स्कूल में एनएसएस कैंप में बीमार हुए बच्चों का मजार में झाड़फूंक कराने के मामले में शिक्षा विभाग एक्शन में आ गया है। मामले में स्कूल के प्राचार्य और कैंप प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने इसे गंभीर लापरवाही बताया है।
बता दें कि इस एनएसएस कैंप के संबंध में उच्चाधिकारियों को जानकारी नहीं दी गई थी। इसके अलावा कैंप में 21 छात्र के साथ 28 छात्राएं भी शामिल थीं, लेकिन इनके साथ कोई महिला शिक्षक नहीं थीं। मामले में प्राचार्य व कैंप प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है।
बता दें कि सात दिवसीय कैंप 24 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया गया था, जहां बोरतलाव स्कूल के 49 छात्र-छात्राएं पहुंच हुए थे। यहां अचानक ही छात्राओं की तबियत बिगड़ी, जिनका उपचार कराने के बजाए प्रभारी शिक्षक द्वारा झाड़-फूंक के लिए बरनारा स्थित राउरकसा मजार ले जाया गया था। इसकी शिकायत हुई थी।
Updated on:
02 Jan 2025 07:22 pm
Published on:
02 Jan 2025 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
