8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: एनएसएस कैंप में बीमार हुई थीं स्कूली छात्राएं, प्राचार्य व कैंप प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी

CG News: एनएसएस कैंप में बीमार हुए बच्चों का मजार में झाड़फूंक कराने के मामले में शिक्षा विभाग एक्शन में आ गया है। मामले में स्कूल के प्राचार्य और कैंप प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News

CG News: डोंगरगढ़ क्षेत्र के बरनाराकला स्थित उच्चतर माध्यमिक स्कूल में एनएसएस कैंप में बीमार हुए बच्चों का मजार में झाड़फूंक कराने के मामले में शिक्षा विभाग एक्शन में आ गया है। मामले में स्कूल के प्राचार्य और कैंप प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने इसे गंभीर लापरवाही बताया है।

यह भी पढ़ें: CG Board Result: हायर सेकंडरी के परिणाम घोषित, इतने फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण…

बता दें कि इस एनएसएस कैंप के संबंध में उच्चाधिकारियों को जानकारी नहीं दी गई थी। इसके अलावा कैंप में 21 छात्र के साथ 28 छात्राएं भी शामिल थीं, लेकिन इनके साथ कोई महिला शिक्षक नहीं थीं। मामले में प्राचार्य व कैंप प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है।

बता दें कि सात दिवसीय कैंप 24 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया गया था, जहां बोरतलाव स्कूल के 49 छात्र-छात्राएं पहुंच हुए थे। यहां अचानक ही छात्राओं की तबियत बिगड़ी, जिनका उपचार कराने के बजाए प्रभारी शिक्षक द्वारा झाड़-फूंक के लिए बरनारा स्थित राउरकसा मजार ले जाया गया था। इसकी शिकायत हुई थी।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग