
CG Board Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (माशिमं) ने पहली बार आयोजित की गई 12वीं (हायर सेकंडरी) की द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए, जिसमें मात्र 32.59 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।
छत्तीसगढ़ के 12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा में 37,578 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 36,616 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 18,250 बालक और 17,366 बालिकाएं शामिल हैं। माशिमं ने 35,615 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। इसमें से कुल 11609 परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं।
यानि परिणाम 32.59 फीसदी रहा। मुख्य परीक्षा की तरह दूसरी मुख्य परीक्षा में भी बालिकाएं ज्यादा 33.47 फीसदी उत्तीर्ण रहीं। वही, 31.75 फीसदी बालक उत्तीर्ण रहे। परीक्षार्थी अपना परिणाम माशिमं की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं और उसकी काॅपी डाउनलोड कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि द्वितीय मुख्य परीक्षा प्रदेशभर के 227 सेंटरों में आयोजित की गई थी, जिसमेंं रायपुर के 16 सेंटरों के नाम शामिल हैं। 10वीं और 12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा 12 अगस्त तक आयोजित की गई थी।
प्रथम श्रेणी में 3033 परीक्षार्थी उत्तीर्ण
द्वितीय मुख्य परीक्षा में 3033 (8.52 फीसदी) परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, 7823 (21.96) फीसदी परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 752 रही यानी 2.11 फीसदी उत्तीर्ण हुए। 1 परीक्षार्थी पास श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ है। वहीं, एक परीक्षार्थी का परिणाम नकल प्रकरण के श्रेणी में आने के कारण रोका गया है।
स्नातक में प्रवेश के लिए मौका
बुधवार को 12वीं के द्वितीय मुख्य परीक्षा का परीक्षा जारी होने से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के पास स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने का मौका मिल जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक प्रथम वर्ष में विद्यार्थियों के प्रवेश की तिथि 14 सितंबर तक बढ़ा दी है, जिससे विद्यार्थियों के पास स्नातक में प्रवेश के लिए दो दिन का मौका है।
Updated on:
14 Sept 2024 11:36 am
Published on:
14 Sept 2024 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
