
Love Crime: एकतरफा प्यार करने वाले एक सनकी युवक ने युवती का अपहरण कर जंगल में शादी रचा ली। बकायदा इसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद युवती को उसके मामा के घर छोड़ कर लौट आया। घबराई युवती ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। इस मामले में डोंगरगांव पुलिस ने संबंधित सनकी युवक सहित उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि युवती ने पहले भी संबंधित युवक के खिलाफ थाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस के अनुसार डोंगरगांव क्षेत्र एक गांव की युवती से सोमनी क्षेत्र के भर्रेगांव निवासी युवक अनुप चंद्राकर एकतरफा मोहब्बत करता था। पहले भी युवक ने युवती को अपने प्यार का इजहार करते हुए शादी के लिए प्रपोज किया था, लड़की के मना करने पर वह उसके साथ गाली-गलौज कर डराता, धमकाता था।
युवती एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। सनकी युवक हमेशा युवती का पीछा करता था, उसे परेशान करता था। ऐसे ही शुक्रवार को वह अपने दो दोस्तों के साथ कार में पहुंचा और लड़की को भेजराटोला के पास से उठा लिया। इसके बाद उसे पास के ही जंगल में ले गया और उसके खिलाफ किए शिकायत को वापस लेने की बात कहते हुए डराया। लड़की के मना करने पर उस पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। फिर लड़की उसकी बात मानी और उसने शिकायत वापस लेने की बात कही, तब जाकर युवक ने युवती को रात को उसके मामा के घर में छोड़ा।
Published on:
18 May 2025 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
