19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक से डेढ़ करोड़ की ठगी… व्यापार में मोटा मुनाफा कमाने का सपना दिखाकर लगाया चूना, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Crime News: व्यापार में मोटा मुनाफा कमाने का सपना दिखाकर एक युवक से डेढ़ करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
मास्टरमाइंड सलाखों के पीछे (फोटो सोर्स- पत्रिका)

मास्टरमाइंड सलाखों के पीछे (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG Crime News: व्यापार में मोटा मुनाफा कमाने का सपना दिखाकर एक युवक से डेढ़ करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने एसटी ज्वेलर्स के संचालक सुरेन्दर सिंह (57), निवासी हरिओम नगर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 30 लाख रुपए की सोने की फुल्ली जब्त की गई है।

प्रार्थी इंद्रजीत सिंह निवासी अनुपम नगर की 2015 में मकाउ में संदीप सिंह राजपूत से मुलाकात हुई थी। दोस्ती गहरी हुई और मोबाइल से बात होती रही। इसी दौरान संदीप के पिता सुरेन्दर सिंह ने खुद को ज्वेलरी व्यवसायी बताते हुए हर महीने ढाई से तीन लाख रुपए मुनाफे का झांसा दिया। झांसे में आए प्रार्थी ने अपने और अपनी मां के बैंक खातों से अलग-अलग खातों में कुल 1 करोड़ 53 लाख 60 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।

आरोपी ने रकम अलग-अलग अकाउंट्स में मंगवाकर ठगी को अंजाम दिया। बसंतपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुरेन्दर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहाँ उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीआई एमन साहू ने बताया कि प्रार्थी को लगातार मुनाफे का लालच देकर फर्जी व्यापार योजना में फंसाया गया। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बताया कि आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।