
वार्ड में हो रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखने दी महापौर ने सख्त हिदायत ...
राजनांदगांव. शहर में नगर निगम द्वारा शहर के वार्डों में लोगों की सुविधाओं के लिए निर्माण कार्यों की नींव रखी जा रही है। इसी क्रम में शहर के वार्ड क्रमांक 23 स्थित बख्शी अस्पताल के निकट नाली निर्माण कार्य जारी है। वार्ड में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने अमले के साथ बख्शी अस्पताल के पास नाली निर्माण कार्य का जायजा लेकर क्षेत्रीय पार्षद और एमआईसी सदस्य सुनीता फडऩवीस के साथ वार्ड का भ्रमण किया।
महापौर देशमुख ने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं करें और शहर में जहां-जहां निर्माधीन विकास कार्य हो रहे हैं उस निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष रुप से ध्यान रखा जाए। कहीं से भी शिकायत आने पर और शिकायत सही पाये जाने पर कठोर कार्रवाई होगी। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महापौर ने किया लालबाग त्रिवेणी परिसर स्थित नाले का निरीक्षण
बारिश में शहर के नागरिकों को भी परेशानी न हो और किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति न होने पाए शहर के प्रथम नागरिक महापौर इस बात को लेकर महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने लालबाग क्षेत्र त्रिवेणी परिसर में स्थित नाले की सफाई व्यवस्था का निरक्षण किया। महापौर हेमा देशमुख ने आयुक्त चंद्रकांत कौशिक से कहा कि शहर की समस्त नालों की सफाई युद्ध स्तर पर कराई जाए। इससे कि बरसात में शहर के किसी भी नागरिकों कोई तकलीफ न होने पाए और श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र के निचली बस्तियों का विशेष ध्यान रखा जाए, निचली बस्तियों में निवासरत लोगों के घरों में बरसात का पानी न घुसे ऐसा इंतजाम करें तो वहीं, कहीं भी शहर में बारिश के पानी से जलभराव न हो उन्होंने कहा कि यह निरक्षण लगातार चलता रहेगा।
Published on:
18 Jun 2020 06:58 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
