1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्ट ऑफिस पर चोरों का धावा, दरवाजा तोड़कर की ऐसी हरकतें, उड़ गए सबके होश

Rajnandgaon Crime News: शहर हृदय स्थल पर स्थित एकमात्र पोस्ट ऑफिस में चोरों ने ताला नहीं दरवाजा ही तोड़ दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Thieves broke the door of Dongargaon post office Rajnandgaon news

पोस्ट ऑफिस पर चोरों का धावा

डोंगरगांव। CG Crime News: शहर हृदय स्थल पर स्थित एकमात्र पोस्ट ऑफिस में चोरों ने ताला नहीं दरवाजा ही तोड़ दिया। वर्षों पुराने खंडहर हो चले भवन में संचालित पोस्ट ऑफिस के इस दरवाजे में कुल मिलाकर चार ताले लगे हैं, जिसमें तीन बाहर से और एक अंदर से लॉक होता है। चार-चार ताले लगे इस दरवाजे की जर्जर स्थिति को देखते हुए पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों सहित पूरे सिस्टम पर तरस आता है। वर्षों पुराने भवन में संचालित इस पोस्ट ऑफिस में और भी कई बार चोरों ने हाथ साफ किया है लेकिन इस बार कोई बड़े नुकसान की बात सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़े: सावधान...वनरक्षक में नौकरी लगाने के नाम पर हुई लाखों की ठगी, इस तरह अपने जाल में फंसा रहे शातिर

सुबह देवचरण रावटे मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ, गायत्री बाई सफाईकर्मी और राजेन्द्र यादव ग्रामीण डाकसेवक तीनों कार्यालय पहुंचे थे, जहाँ वे दरवाजे की हालत देखकर माजरा समझ लिया और तुरंत पुलिस थाने को सूचना दी, जहाँ से दो पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरे पोस्ट ऑफिस का जायजा लिया। मीडियाकर्मी भी मौजूद रहे। कागजात, मशीनरी से लेकर लॉकर सुरक्षित होने पर सभी ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़े: सनकी देवर ने रास्ता रोककर कर दी भाभी की हत्या, इस बात पर आए था गुस्सा, मचा हड़कंप