CG Fraud News: राज्य सरकार की गर्भवती और शिशुवती महिलाओं के लिए संचालित मातृत्व वंदना योजना अब साइबर ठगों के निशाने पर है।
Fraud News: राज्य सरकार की गर्भवती और शिशुवती महिलाओं के लिए संचालित मातृत्व वंदना योजना अब साइबर ठगों के निशाने पर है। खुद को डॉक्टर बताकर कॉल करने वाले शातिर ठग मितानिनों और महिला हितग्राहियों को भरोसे में लेकर हजारों रुपये की ठगी कर रहे हैं। राजनांदगांव जिले में ऐसे मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिस पर पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है
सोमनी थाना क्षेत्र के परमालकसा में तीन गर्भवती महिलाएं साइबर ठगी का शिकार हो गईं हैं। इन महिलाओं को एक अज्ञात व्यक्ति ने जिला अस्पताल का डॉक्टर होने की बात कहते हुए मातृत्व वंदना योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी कर ली है। मामले की शिकायत एसपी मोहित गर्ग से हुई है। तीनों महिलाओं से कुल 20 हजार 342 रुपए की ठगी हुई है।
पुलिस के अनुसार, परमालकसा की मितानिन प्रभा साहू के पास मोबाइल नंबर 90384 05420 से फोन आया। संबंधित ने खुद को जिला अस्पताल का डॉक्टर बताते हुए गांव कि गर्भवती महिलाओं के संबंध में जानकारी ली। मातृत्व वंदन योजना के तहत राशि दिलाने की बात कहते हुए गर्भवती महिलाओं से बात कराने कहा। इतने में मितानिन ने गांव की तीन गर्भवती महिलाओं को कॉन्फ्रेंस कॉल में लिया और उनसे बात कराई।
गर्भवती महिलाओं ने आरोपी कथित डॉक्टर के बताए मुताबिक अपने मोबाइल में उसके निर्देश को फॉलो किया। इतने में एक महिला के खाते से 6014 व दूसरे के खाते से 5414 और तीसरे के खाते से 8914 रुपए पार हो गए।
यह अपने आप में साइबर ठगी करने का एक अलग तरीका है, जिसमें ठग ने योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर महिलाओं से ठगी की है। बताया जा रहा है कि आरोपित का नाम ट्रू-कॉलर में अविनाश दिखाया जा रहा है। मामले की शिकायत पीड़ितों ने भाजपा ग्रामीण मंडल के नेतृत्व एसपी मोहित गर्ग से की है। एसपी ने आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिए हैं।