
CG Election 2023: नाम वापसी का आज अंतिम दिन, इधर 14 दिन में सभी गांवों तक पहुंचना चुनौती
राजनांदगांव। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर चुनावी बिसात बिछ चुकी है। हालांकि अभी नाम वापसी को लेकर एक दिन का समय बचा हुआ है। 23 अक्टूबर की शाम तक स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी कि किस विधानसभा में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होगा और कहां बागी या निर्दलीय चुनावी समीकरण बिगाड़ सकते हैं। हालांकि अब तक सभी छह विधानसभा में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला ही मानकर चल रहे हैं, लेकिन इसमें भीतर घात होने की भी संभावना बनी हुई है।
इधर नामांकन के बाद भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी मैदान में प्रचार-प्रसार में जमकर पसीना बहा रहे हैं। चूंकि 7 नवंबर को मतदान होना है, मतदान के चौबीस घंटे पहले शोर-गुल पर लगाम लग जाएगा। ऐसे में प्रत्याशियों के पास अब जनसंपर्क के लिए मात्र 14 दिन शेष हैं, जिसमें प्रत्याशी और उनके लिए चुनाव कैंपेन में उतरे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को एड़ी-चोटी की जोर लगाना पड़ रहा है।
रोजाना 10 से 12 घंटे कर रहे जनसंपर्क
बता दें कि प्रत्याशी सहित उनके कार्यकर्ता रोजाना 10 से 12 घंटे तक चुनाव प्रचार करने मैदान पर डटे हुए हैं। चूंकि जिले में कुल 802 ग्राम पंचायत है। औसतन प्रत्येक विधानसभा में सवा सौ से डेढ़ सौ गांव हैं, ऐसे में प्रत्येक गांवों में पहुंचकर घर-घर पहुंचना प्रत्याशियों के लिए बहुत कठिन है। आधे से एक घंटे भी एक गांव में प्रत्याशी समय देते हैं, तो एक दिन में 8 से 10 गांव कवर कर पाएंगे, लेकिन जनसंपर्क सुबह और शाम को ही करना मुनासिब होता हैं, क्योंकि इसी समय ही मतदाता घर पर या गांव में मिलेंगे।
Published on:
23 Oct 2023 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
