
केसीसी लोन में 34 लाख की धोखाधड़ी, आदिवासी किसान भुवन सिंह कंवर हुए शिकार, जानें पूरी खबर...(photo-patrika)
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के आदिवासी किसान भुवन सिंह कंवर के साथ आईसीआईसीआई बैंक डोंगरगढ़ की मिलीभगत से लाखों की धोखाधड़ी सामने आई है। किसान के नाम पर केसीसी लोन के तहत लोन टेकओवर कर अधिक राशि दिलाने के बहाने लगभग 34 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। इस पूरे मामले में किसान को न तो पूरी रकम मिली और न ही ब्याज के बोझ से राहत मिल पाई।
भुवन सिंह का यूनियन बैंक डोंगरगढ़ में लगभग 14 लाख रुपए का केसीसी था। बाद में ओंकार साहू पटपर और अर्पित देवांगन की साजिश से आईसीआईसीआई बैंक से 30 से 35 लाख रुपए का लोन दिलाने का झांसा दिया गया। बैंक ने लगभग 34 लाख रुपए का लोन स्वीकृत किया, लेकिन मात्र 14 लाख 43 हजार रुपए ही यूनियन बैंक में ट्रांसफर किए गए। बाकी की रकम किसान को नहीं मिली।
इसके बाद किसान को करीब 2 लाख रुपए का ब्याज जुड़ गया। मामला अब तक सुलझा नहीं है और एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ब्याज की नई किश्तें बढ़ती जा रही हैं। किसान को बैंक से कर्ज वापसी के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जबकि उसे अभी तक पूरा पैसा नहीं मिला है।
जब किसान ने बैंक अधिकारियों से संपर्क किया तो अर्पित देवांगन ने दो चेक और एक स्टाप पेपर दिखाकर कहा था कि 1 महीने में पूरी रकम दे दी जाएगी। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी पैसे नहीं मिले। तब किसान ने समाजसेवी कुशल सिंह राजपूत से संपर्क किया। कुशल ने पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव को पूरी घटना से अवगत कराते हुए शिकायत दर्ज कराई है और मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
07 Oct 2025 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
