18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: मामा-भांजा ने दोस्त के साथ मिलकर की हत्या, उधार के पैसे मांगने पर देता था धमकी

CG Crime: सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही योगेश चौरे निवासी ग्राम करवारी, महेन्द्र नेताम निवासी ग्राम करवारी व ओमकार मंडावी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

2 min read
Google source verification
CG Crime: मामा-भांजा ने दोस्त के साथ मिलकर की हत्या, उधार के पैसे मांगने पर देता था धमकी

CG Crime: डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लतमर्रा से करवारी जाने वाले रोड पर तीन दिन पहले कन्हारगांव निवासी देवलाल मंडावी पिता रामहू की लाश खून से लथपथ हालत में मिली थी। 20 अप्रैल को देवलाल मंडावी की लाश खून से लथपथ हालत में ग्राम लतमर्रा में रोड किनारे मिली थी। डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने बताया कि विवेचना के दौरान मृतक देवलाल मंडावी को ग्राम करवारी निवासी योगेश चौरे के साथ मोपेड में जाते देखने की जानकारी सामने आई।

यह भी पढ़ें: जिसके साथ बैठकर पी शराब, उसी ने ले ली जान… इस बात पर दोस्त ने की युवक की हत्या, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही योगेश चौरे निवासी ग्राम करवारी, महेन्द्र नेताम निवासी ग्राम करवारी व ओमकार मंडावी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ओमप्रकाश ने बताया कि एक साल पहले मृतक देवलाल मण्डावी उससे ढाई लाख रुपए उधार लिया था। ओमकार पैसा वापस मांगने पर देवलाल मंडावी से विवाद करता था। इससे आक्रोशित ओमप्रकाश ने भांजा महेन्द्र नेताम व दोस्त योगेश चौरे के साथ मिलकर देवलाल की हत्या करने का षड़यंत्र रचा। 20 अप्रैल को भांजा महेन्द्र ने दोस्त योगेश चौरे से संपर्क कर उसे अपने साथ लेकर कटली शराब भट्ठी पहुंचे।

दोनों शराब पिए। महेन्द्र नेताम अपने मामा को ग्राम कलकसा बुलाए। देवलाल को घर से लाने व उसे शराब पिलाने खिलाने के लिए ओमप्रकाश मंडावी ने योगेश को 5000 देकर ग्राम कन्हारगांव भेजा दिए। देवलाल को आरोपी योगेश डोंगरगढ़ लेकर आए। डाेंगरगढ़ में योगेश व देवलाल शराब पिए। आरोपी महेन्द्र दूर छिपकर नजर रख रहा था। देवलाल को ज्यादा नशा हो गया था। अकेले छोड़कर योगेशघर चला गया। पैदल जा रहे देवलाल पर डंडा से हमला कर उसकी हत्या कर फरार हो गए।

किनारे में फेंका

अज्ञात आरोपियों द्वारा हत्या कर लाश को सड़क किनारे फेंक दिया गया था। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक देवलाल साहू आरोपी से ढाई लाख रुपए उधार लिया था। रकम वापस मांगने पर आरोपी को धमकी देता था। आक्रोशित आरोपी ने भांजा व दोस्त के साथ मिलकर देवलाल की हत्या कर दी थी।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग