30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश के असंगठित मजदूरों ने किया हड़ताल, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Rajnandgaon News:जिलेभर के असंगठित मजदूरों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। शहर में रैली निकालकर तहसीलदार को अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

less than 1 minute read
Google source verification
strik_in_chhattisgarh.jpg

Chhattisgarh News: जिलेभर के असंगठित मजदूरों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। शहर में रैली निकालकर तहसीलदार को अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। बता दें कि जिले में इनकी संख्या हजारों में हैं, जिनमें से सैंकड़ों असंगठित मजदूर की श्रेणी में आने वाले कर्मचारी उपस्थित हुए थे।

सीटू के बैनर तले विरोध प्रदर्शन करने बड़ी संख्या में असंगठित मजदूर फ्लाईओवर किनारे सुबह 11 बजे एकत्रित हुए। यहां सभा आयोजित करते हुए अपनी मांगों को लेकर बात रखी गई। इसके बाद रैली के रूप में शहर भ्रमण करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सांसद संतोष पांडेय के नाम ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़े: मरीजों को बड़ी राहत, अब घर बैठे होगी मुंह की फिजियोथेरेपी, डॉक्टर इस ऐप से करेंगे इलाज

जिलेभर से बड़ी संख्या में पहुंच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, रसोइया व ग्रामीण स्वास्थ्य योजना के कर्मचारी पहुंचे हुए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें शासन द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाता है। रिटायर्मेंट आदेश दिया जाता है, लेकिन शासन उन्हें शासकीय कर्मचारी मानने से इनकार करती है।

साथ उन्हें बढ़ती हुई महंगाई के साथ वेतन नहीं देती। यहां तक संगठित मजदूरों की तरह भी सुविधा नहीं देती। रिटायर्मेंट के बाद पेंशन और ग्रेजुएटी भी नहीं देती। जबकि काम पूरा लेती है, जो कि अन्याय है। ऐसे ही विभिन्न मांगों को लेकर सांसद के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया है।

यह भी पढ़े: भिलाई में हादसा....टाइटेनियम स्क्रैप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी