2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजयादशमी म्युनिस्पिल ग्राउंड में गीतों की महफिल सजी

Rajnandgaon News: असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशी संस्कारधानी में बड़े धूमधाम से मनाया गया। शहर के चार प्रमुख स्थल पर बड़ा आयोजन हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
Vijayadashami Municipal Ground was decorated with songs.

विजयादशमी म्युनिस्पिल ग्राउंड में गीतों की महफिल सजी

राजनांदगांव। Chhattisgarh News: असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशी संस्कारधानी में बड़े धूमधाम से मनाया गया। शहर के चार प्रमुख स्थल पर बड़ा आयोजन हुआ। म्यूनिस्पल स्कूल मैदान में इंडियन ऑयडल फेम के विजेता मशहूर पाश्र्व गायक पवनदीप एवं उप विजेता अरुणिता कांजीलाल की संगीत की महफिल में संस्कारधानी झूमती नजर आई।

यहां बड़ी संख्या में पहुंचे युवाओं ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। वहीं कलाकारों द्वारा कंप्यूटराइज्ड आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही। सभी जगहों में आचार संहिता के चलते रात 10 तक कार्यक्रम का समापन किया गया। इस बीच पुलिस प्रशासन की तगड़ी व्यवस्था देखने को मिली। म्युनिस्पल स्कूल के अलावा स्टेट स्कूल मैदान, कमला कॉलेज ग्राउंड और गौरीनगर में भी रामलीला के बाद विशालकाय रावण के पुतले का दहण किया गया।
मैदान खचाखच, जाम की स्थिति बनीं

इंडियड ऑयडल फेम के विजेता और उपविजेता की जुगलबंदी को सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अरुणिता की सुरीली आवाज का जादू युवाओं के सिर चढक़र बोला। आचार संहिता के चलते कार्यक्रम में शाम से भीड़ जुटने लगी थी। पूरा मैदान खचाखच भरा रहा। इसके अलावा लोग सर्विस रोड और फ्लाईओवर से भी कार्यक्रम का लुत्फ उठाते नजर आए। लोगों की भीड़ के कारण सर्विस रोड पर जाम भी लगते रही।

यह भी पढ़े: 2018 के चुनाव में 79 प्रत्याशियों की जमानत हो गई थी जब्त, 70 से अधिक प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले थे