2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: 6 नवंबर को सामग्री वितरण के साथ ही मतदान दलों की रवानगी शुरू हो जाएगी

CG Election 2023: जिले में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियां जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2023: 6 नवंबर को सामग्री वितरण के साथ ही मतदान दलों की रवानगी शुरू हो जाएगी

CG Election 2023: 6 नवंबर को सामग्री वितरण के साथ ही मतदान दलों की रवानगी शुरू हो जाएगी

CG Election 2023: जिले में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियां जारी है। मतदान तिथि 7 नवम्बर के लिए मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विधानसभावार मतदान सामग्री वितरण के लिए केन्द्र बनाए गए हैं, जहां मतदान दलों को 6 नवम्बर को मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिले में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 173 है, जिसके लिए स्वामी आत्मानंद हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय डोंगरगढ़ को मतदान सामग्री वितरण केन्द्र बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: प्रदेश में घटी बेरोजगारी, पलायन हुआ कम, संस्कृति को मिली पहचान: प्रियंका

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 223 है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर राजनांदगांव में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण किया जाएगा। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 252 एवं विधानसभा क्षेत्र ₹मांक 77-खुज्जी अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 192 है, जिसके लिए डॉ. बीआर अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव को मतदान सामग्री वितरण केन्द्र बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: CG Election Breaking : कांग्रेस को बड़ा झटका.. दिग्गज नेता राजेश चौधरी ने दिया इस्तीफा, वीडियो जारी कर जताई नाराजगी

खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) के मतदान केन्द्रों की संख्या 97 है, जिसके लिए स्टेट वेयरहाऊस पिपरिया खैरागढ़ में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण किया जाएगा। इसी तरह मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी के मतदान केन्द्रों की संख्या 69 है, जिसके लिए शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मोहला को मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण की जाएगी।