8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sky lightning: आकाशीय बिजली का कहर… चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, 3 अन्य घायल

Sky lightning: मानपुर नाका पंचायत के आश्रित ग्राम दौजरी में 28 मई बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही 50 वर्षीय महिला राज बाई पति तुलाराम कश्यप की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
आकाशीय बिजली (Photo AI)

आकाशीय बिजली (Photo AI)

Sky lightning: मानपुर नाका पंचायत के आश्रित ग्राम दौजरी में 28 मई बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही 50 वर्षीय महिला राज बाई पति तुलाराम कश्यप की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में तीन अन्य महिलाएं बिरझा पति दुर्जन यादव, शशि पति सुरेश यादव तथा बुधियारिन पति बिशरू राम यादव गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी अनुसार ग्राम दौजरी के खेत में चारों महिलाएं काम कर रहीं थीं। दोपहर करीब 3 बजे मौसम में बदलाव आया और तेज आंधी-बारिश के साथ गर्जना होने लगी। तभी समीप स्थित एक मौआ पेड़ में कड़ाके की बिजली गिरी। पेड़ दो टुकड़ों में बंट गया और चारों अचेत हो गई। बुधयारिन जैसे-तैसे खलियान में स्थित शीतला मंदिर में पहुंची, तो गांव के लोगों को सूचना दी। ग्रामीणों ने घायलों को एबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने राज बाई कश्यप को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े: Sky lightning: Video: आकाशीय बिजली से युवक की मौत, पत्नी, 2 बेटी व मां झुलसे, गरज-चमक के साथ 7 दिनों से हर शाम हो रही बारिश

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि खहन ताम्रकार ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से मृत हुए परिवार को शासन की ओर से 4 लाख की मुआवजा राशि दिलाई जाएगी। तेंदूपत्ता श्रमिक बीमा का लाभ भी दिलाया जाएगा और घायल हुए तीन पीड़ितों को यथा संभव शासन से लाभ दिलाया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग