
Monsoon Impact: राजसमंद जिले में पिछले चौबीस घंटों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने से कई फसलें खराब हो गई। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से मक्का की फसल बिछौना बन गई। किसानों ने नुकसान की आशंका भी जताई है। जिले में सर्वाधिक बारिश केलवाड़ा में 107 और नाथद्वारा में 75 एमएम दर्ज की गई है। जिले में पिछले माह 30 जुलाई को बारिश हुई थी। बारिश के अभाव में जलने की कगार पर आई फसलों को पानी की आवश्यकता थी, लेकिन भारी बारिश से कई फसलों को नुकसान भी हुआ है।
झील का जलस्तर 26.50 फीट पहुंचा
राजसमंद झील का जलस्तर सोमवार को 26.50 फीट हो गया है। खारी फीडर से पानी की आवक जारी है, जबकि गढ़बोर में बारिश नहीं होने के कारण गोमती नदी का गेज 2 इंच चल रहा है। झील की भराव क्षमता 30 फीट है। इसी प्रकार नदसमंद का जलस्तर 31.15 फीट है, जबकि यह रविवार को 30.80 फीट ही रह गया था।
यह भी पढ़ें : टमाटर की फिर से किचन में एंट्री, हरी सब्जियों के दामों में आई गिरावट
कहां-कितनी बारिश
सिंचाई विभाग के अनुसार जिले में रविवार को सुबह 9 बजे से सोमवार को सुबह 9 बजे तक 94.55 एमएम औसत बारिश दर्ज की गई है। आमेट एक एम एम, भीम में दो, देलवाड़ा में 102, देवगढ़ में 10, गढ़बोर में 06, खमनोर में 82, केलवाड़ा में 107, कुंवारिया 35, नाथद्वारा में 75 और रेलमगरा 34 और राजसमंद में 32 एमएम बारिश अब तक हुई है।
Published on:
22 Aug 2023 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
