
सूरज की रोशनी से 436 उपभोक्ताओं के घर होंगे रोशन...पढ़े पूरी खबर
सरकार की ओर से अधिकतम 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। वर्तमान में इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार करीब 75 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। इससे देश के कई लोगों को लाभ मिलेगा। इसमें 300 यूनिट तक बिजली के मासिक उपभोग वाले लोगों के घरों पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए जाएंगे।
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के लिए उपभोक्ता को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली घर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है। उपभोक्ता को अपने राज्य का चयन कर अजमेर डिस्कॉम का चयन करना है। इसमें अपने बिजली के बिल में आने वाले के नम्बर दर्ज करना होगा। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की जानकारी भरनी है। यह करने के बाद उपभोक्ता या मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है। इसके बाद फॉर्म के मुताबिक रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करना होगा।
यह है योजना
घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने को लेकर इस साल के अंतरिम बजट में रूफटॉप सोलर पावर से जुड़ी कई घोषणाएं की गई थीं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह घोषणा की थी। इसमें एक करोड़ लोगों को हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है।
उपभोक्ता को यह होगा फायदा
आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर दो से तीन किलोवाट क्षमता वाले रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। जिसमें 150 यूनिट बिजली की प्रतिमाह खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 30 से 60 हजार रूपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा 150 से 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह की खपत वाले उपभोक्ताओं को 60 से 78 हजार रूपए खर्च करने होंगे। सरकार की ओर से तीन किलोवाटर से अधिक के कनेक्शन पर 78 हजार रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया जारी, अब तक 436 ने किए आवेदन
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत जिले में अब तक 436 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनका सर्वे जेईएन और एईएन के माध्यम से करवाया गया है। उपभोक्ता योजना की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
- राजेश खटीक, एक्सईएन प्रोजेक्ट, विद्युत भवन राजसमंद
Published on:
29 Feb 2024 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
