script47 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसले करेंगे, साढ़े आठ लाख मतदाता | 47 will decide the fate of the candidates, Eight and eight million vot | Patrika News

47 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसले करेंगे, साढ़े आठ लाख मतदाता

locationराजसमंदPublished: Dec 06, 2018 10:30:49 pm

Submitted by:

Aswani

945 बूथों पर होगा मतदान

Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajasthan election 2018,Rajasthan Ka Ran,

47 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसले करेंगे, साढ़े आठ लाख मतदाता

राजसमंद. जिले के 47 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शुक्रवार को जिले के साढ़े आठ लाख मतदाता करेंगे। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। गौरतलब है कि जिले की चार विधानसभाओं में मतदान के लिए कुल 979 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा प्रत्याशी भीम विधानसभा क्षेत्र में हैं।

कुंभलगढ़ में 11 उम्मीदवार मैदान में
कुंभलगढ़ विधानसभा से 11 उम्मीदवार मैदान में है। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा से सुरेंद्र सिंह राठौड़, कांग्रेस से गणेशसिंह परमार, भारत वाहिनी पार्टी से श्याम प्रसाद जैन, आप पार्टी से भंवरलाल गुर्जर, बहुजन समाज पार्टी से नारायणलाल बलाई, भारतीय ट्राईबल पार्टी से रोशनलाल भील, भारतीय युवा शक्ति पार्टी से सत्तू गुर्जर, सहित निर्दलीय उम्मीदवार में गजेंद्र सिंह, जगदीश दास, नर्सिंग भील, मोहनसिंह रावत सहित कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

भीम में त्रिकोणी मुकाबला
भीम विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिसमें भाजपा से हरिसिंह रावत, कांग्रेस से सुदर्शन सिंह, बसपा से देवीलाल नगोड़ा, भारतवाहिनी पार्टी से नैना सिंह, आम आदमी पार्टी से फतेह सिंह चौहान, जनता दल यूनाइटेड से बालू सिंह, निर्दलीय अजय सोनी, खीमाराम सालवी, बाबूसिंह, जसवन्त सिंह, लक्ष्मणलाल सालवी, हरिसिंह पुत्र पन्नासिंह, कुम्हारीमाता कुकडा एवं हरिसिंह पुत्र सोहनसिंह नालोई लालपुरा शामिल हैं।

राजसमंद में सीधा मुकाबला
इस सीट पर 11 उम्मीदवार हैं। भाजपा की किरण माहेश्वरी और कांग्रेस के नारायण सिंह भाटी में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। दिनेशचन्द्र कुमावत, हरीश सिंह ठाकुर, जितेन्द्र खटीक, लक्ष्मणलाल, मनोज कुमार, मुकेश कुमार कुमावत, पंकज कुमार, प्रकाशचन्द्र जैन (आम आदमी पार्टी), शम्भू प्रजापत आदि मैदान में हैं।

नाथद्वारा में सीपी-महेश भिड़ेंगे
यहां 12 प्रत्याशी हैं। कांग्रेस के दिग्गज डॉ. सीपी जोशी के सामने भाजपा के महेशप्रताप सिंह चौहान मैदान में हैं। अर्जुनलाल नायक, बाबूलाल सालवी, जितेन्द्र कुमार खटीक, लक्ष्मीलाल माली, महिपाल सिंह, मनोज मेनारिया, प्रकाश भारती, रघुनंदन, सूर्यप्रकाश और विकास सनाढ्य भी मुकाबले में उतरे हैं।

कुल मतदाता व बूथ
विधानसभा बूथ पुरुष महिला कुल
भीम 253 106 307 10159३ 207900
कुंभलगढ़ 242 105336 98 906 204242
राजसमंद 243 1078 36 103933 21176 9
नाथद्वारा 241 115923 110475 226 402

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो