
ब्रेक फेल होने से पहाड़ी से टकरा कर पलटा केमिकल से भरा ट्रक, केबिन में फंसे चालक-खलासी
चारभुजा (राजसमंद)
देसूरी की नाल में रविवार दोपहर ब्रेक फेल होने से केमिकल से भरा मिनी ट्रक पलट गया और ट्रक में आग लग गई। सडक़ पर केमिकल पसर गया, जिससे करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा और सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। मामले की सूचना के दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सडक़ पर बिखरे केमिकल की सफाई होने के बाद आवागमन बहाल हो पाया।
इस तरह हुआ हादसा
चारभुजा थाना प्रभारी भरतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि केमिकल से भरे ड्रम लेकर उदयपुर से जोधपुर जा रहे मिनी ट्रक के देसूरी की नाल में ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद बेकाबू मिनी ट्रक पंजाब मोड़ के पास सामने पहाड़ी से टकराकर पलट गया। हादसे में ट्रक में भरे ड्रम व उसमें भरा केमिकल सडक़ पर फैल गया। इसके साथ ही केबिन में आग लग गई।
केबिन में फंसे चालक व खलासी को निकाला
सूचना पर 108 एम्बुलेंस के रमेश डांगी व रवि कुमार ने अन्य लोगों की मदद से केबिन में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाल कर तत्काल आरके जिला अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में घायल चालक जयपुर निवासी लालसिंह (45) घासीराम एवं खलासी जयपुर निवासी शिवसिंह (38) पुत्र राजेन्द्र सिंह को भर्ती कर लिया गया। बाद में उन्हें जयपुर ले जाया गया।
आग से जला केबिन, लगा जाम
हादसे के बाद मिनी ट्रक में आग लग गई। पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची, तब तक केबिन का ज्यादातर हिस्सा जल चुका था। बाद में दमकल से आग बुझाई गई। फिर सडक़ पर पसरे केमिकल की चिकनाहट से वाहनों की आवाजाही मुश्किल हो गई। इस पर दमकल से सडक़ पर पानी छिडक़ा और केमिकल को साफ किया, तब वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई।
यह खबरें भी पढ़ें..
Updated on:
09 Jun 2019 07:49 pm
Published on:
09 Jun 2019 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
