
नाथद्वारा. प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के धूप से बचाव को लेकर बांधे गए तिरपाल के शुक्रवार को फट जाने के बाद मंदिर कार्मिकों ने उसे ही पुन: बांध दिया। इससे पर्याप्त छाया नहीं होने दर्शनार्थियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। श्रीनाथजी मंदिर के मोतीमहल खुर्रे पर धूप से बचाव के लिए छाया करने बांधा गया जालीदार तिरपाल शहर में शुक्रवार को चली तेज हवाओं के दौरान फटकर नीचे लटक गया था। इससे दर्शनार्थियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं तेज धूप के चलते खुर्रे पर मेट बिछी होने के बावजूद पैरों में तपन का एहसास हो रहा था। ऐेसे में मंदिर कार्मिकों ने वहां दूसरा तिरपाल बांधने की जगह वही फटा तिरपाल वापस बांध दिया। इससे पर्याप्त छाया नहीं होने से दर्शनार्थियों को दिक्कत हो रही है।
हिट ट्रीटमेंट से मिलती थी राहत
मंदिर के आसपास के लोगों ने बताया कि मोतीमहल खुर्रे पर व मंदिर के नक्कारखाना चौक में धूप से बचाव के लिए पूर्व में जमीन पर हिट ट्रीटमेंट के तहत सफेद कलर किया जाता था, जो पिछले कुछ वर्षों से नहीं किया जा रहा। जबकि, इससे नंगे पांव सडक़ पर चलने के बावजूद पैर में जलन नहीं होती थी। कई लोगों ने इस विकल्प को ही पुन: शुरू करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने आन वाले श्रद्धालुओं को तेज धूप में नंगे पांव मंदिर में प्रवेश करने के दौरान नक्कारखाना चौक में एवं निकासी में मोतीमहल चौक से चौपाटी तक धूप के कारण परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में मंदिर मंडल के द्वारा यहां पर मेटी बिछाई जाती है, परंतु वह भी तेज धूप में गरम हो जाती है।
मंदिर मंडल कर्मचारी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज
नाथद्वारा. लालबाग में टिकट की राशि में गड़बड़ी को लेकर मंदिर मंडल कर्मचारी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कराया गया है। लालबाग के अधीक्षक हरिसिंह ने 20 अप्रेल को दर्ज कराए मामले में बताया कि गणेश टेकरी निवासी संजीव गुर्जर पुत्र नानालाल, पंकज पुरोहित व राहुल गुर्जर लालबाग स्थित उद्यान में टिकट बिक्री का कार्य करते हंै। टिकट बिक्री के पैसे व उनकी रसीदें उनके मुनिम नवनीत गुर्जर को जमा करानी होती है, जो काफी समय से जमा नहीं कराने पर विभाग द्वारा जांच की गई। इसमें सामने आया कि संजीव गुर्जर एक माह से ड्यूटी पर नहीं आ रहा। ऐसे में विभाग को संदेह होने से अधिकारियों द्वारा लालबाग स्थित कमरे की जांच की तो उसमें कुल 76 774 टिकट की रशीदें कटी हुई थी, जिसकी कुल राशी 10 प्रति टिकट के हिसाब से 76 7740 थी, जो विभाग में जमा नहीं कराई जाने व उसका हिसाब भी नहीं दिया गया। इस पर पुलिस ने गबन का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
22 Apr 2018 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
