
राजसमंद. बंगाली चुनाई ठेकेदार की नृशंस हत्या कर घटना का वीडिया बनाने के मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी शंभूलाल रेगर को जेल भेज दिया गया। आरोपित 15 दिन तक राजनगर थाने में पुलिस रिमांड पर रहा है, जिससे हत्या को लेकर समग्र पहलुओं से गहन पूछताछ की गई। साथ ही घटना स्थल की भी तस्दीक कराई गई। राजनगर थाना प्रभारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि 6 दिसंबर को सैय्यदपुर, जिला मालदा, पश्चिम बंगाल हाल धोइंदा, राजसमंद निवासी अफराजुल उर्फ गुट्टू की निर्मम हत्या कर लाइव वीडियो बनाने के मामले में राजनगर थाना पुलिस की रिमांड पर चल रहे आरोपित रेगर मोहल्ला राजनगर निवासी शंभूलाल रेगर को शुक्रवार शाम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजसमंद के समक्ष पेश किया। न्यायाधीश ने आरोपी शंभूलाल रेगर को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। बाद में कड़े पुलिस में उसे जिला कारागृह राजसमंद ले जाया गया। फिर देर रात तक सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से हत्या के आरोपी शंभू को अन्य जेल में शिफ्ट करने को लेकर जेल, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच विचार विमर्श चलता रहा।
शंभू का तीन बार बढ़ाया रिमांड
अफराजुल की हत्या के दूसरे ही दिन 7 दिसम्बर को शंभूलाल रेगर को गिरफ्तार कर लिया था। फिर 8 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया। रिमांड अवधि पूर्ण होने पर फिर न्यायालय में पेश किया, तब दस दिन के लिए रिमांड प रखने के आदेश हुए। उसके बाद 20 दिसंबर को तीसरी बार कोर्ट में पेश किया, तो दो दिन का और रिमांड मिला था। रिमांड अवधि में पुलिस ने घटना स्थल की तस्दीक कराई। साथ ही उसके रिश्तेदार, मित्र, परिजनों के अलावा मोबाइल नम्बरों में दर्ज नम्बरों के आधार पर भी कई लोगों से पूछताछ की गई। संपूर्ण पूछताछ में उसका किसी संघ, संगठन या किसी व्यक्ति विशेष से संबंध की बात सामने नहीं आई। साथ ही लव जिहाद को लेकर भी हर पहलु से की गई तहकीकात में भी ऐसी बात स्पष्ट नहीं हुई।
यह है मामला
सौ फीट रोड राजसमंद में कलक्ट्री के पास 6 दिसंबर को बंगाल के चुनाई ठेकेदार अफराजुल की गेंती से हमला कर शंभूलाल रेगर ने नृशंस हत्या कर दी। आरोपित शंभू ने उसके भांजे से घटना का लाइव वीडियो बनवाया। इसके अलावा हर लवजिहादी का यही हश्र करने की धमकी भरे पांच अन्य वीडियो भी बनाए, जिसे घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। नृशंस हत्या के लाइव वीडियो से लोगों में सनसनी फैल गई। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने दो दिन राजसमंद में इंटरनेट भी बंद कर दिए। उसी सप्ताह राजस्थान ही नहीं, बल्कि देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए।
Published on:
22 Dec 2017 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
