29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरूरतमंद लोगों के लिए युवाओं ने किया 65 युनिट रक्तदान

भीम विधायक हरिसिंह रावत के जन्मदिन पर भाजपा का अनूठा आयोजन

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

जरूरतमंद लोगों के लिए युवाओं ने किया 65 युनिट रक्तदान

देवगढ़. विधायक हरिसिंह रावत के 6 3 वें जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा की ओर से यहां चिकित्सालय परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें युवाओं ने उत्साह दिखाते हुए 65 यूनिट रक्तदान किया। नगर मंडल प्रवक्ता निलेश कुमार जोशी ने बताया कि विधायक रावत का जन्मदिन शनिवार को विधानसभा स्तर पर देवगढ़ में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल, ग्रामीण एवं सांगवास मण्डल के सानिध्य में नगर के राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल उमरड़ा के डॉ. अनिल सहदेव के निर्देशन में 6 5 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इससे पूर्व चिकित्सालय में ही विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर जन्म दिन मनाया व सभी वार्डों में फल वितरण किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, उपाध्यक्ष लालचंद मुणोत, प्रधान उम्मेदसिंह, नगर अध्यक्ष अमरसिंह चौहान, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण गुर्जर, किसान मोर्चा अध्यक्ष मदनसिंह बल्ला, ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष भोजराम गुर्जर, युवा मोर्चा अध्यक्ष भावेश मेवाड़ा, महामंत्री युगराज जोशी, डालचंद गुर्जर, लादूनाथ योगी, दिवेर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष गजेंद्रसिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंदा तिवारी, नेता प्रतिपक्ष प्रदीपसिंह चौहान, पार्षद ईश्वर श्रीमाल, भूपेंद्रसिंह परिहार आदि मौजूद थे।

सीएचसी में वितरित किए फल
भीम. विधायक हरिसिंह रावत के जन्म दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यकताओं ने फल एवं बिस्किट वितरित किए। इस दौरान जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी, प्रधान नरेन्द्र बागड़ी, मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र ंिसंह, उपाध्यक्ष फतेहसिंह, रतनलाल देरासरिया, किसान मोर्चा अध्यक्ष गोपालसिंह आदि मौजूद थे।

ग्राम तीर्थ जनजागरण यात्रा शुरू
राजसमंद. गायत्री परिवार के तत्वावधान में पांच दिवसीय ग्राम तीर्थ जनजागरण यात्रा का शुभारम्भ शनिवार प्रात: गायत्री शक्तिपीठ किशोरनगर से किया गया। यात्रा राजसमन्द, रेलमगरा, खमनोर, कुम्भलगढ़, देवगढ़, आमेट क्षेत्रों के गांवों से गुजरती हुई 30 मई को पुन: गायत्री शक्तिपीठ राजसमन्द लौटेगी। गायत्री परिवार पुष्कर जोन के प्रभारी घनश्याम पालीवाल ने बताया कि यात्रा के दौरान ग्राम तीर्थ स्थापना, नदी-नालों की सफाई, पौधरोपण, स्वच्छता, स्वास्थ्य संवर्धन, अशिक्षा व कुरीति निवारण आदि पर संगोष्ठियां की जाएंगी। रात्रि कालीन दीप यज्ञ तथा प्रात: कालीन यज्ञादि द्वारा जनजागरण किया जाएगा। यात्रा संयोजक बद्रीलाल शर्मा, प्रवृज्या दल भंवरलाल पालीवाल, व्यवस्थापक गायत्री शक्तिपीठ नानालाल गुर्जर, बंशीलाल पाण्ड्या, मनोहरलाल माहेश्वरी, सोहनलाल पालीवाल, रामचन्द्र सेवक, राधाकृष्ण पालीवाल, गिरजाशंकर पालीवाल, श्यामसुन्दर नन्दवाना, अखिलेश गर्ग, विष्णुदत पालीवाल, प्रवीण कुमार बागोरा शामिल हैं।