
रेलमगरा. पंचायत समिति की साधारण सभा की गुरुवार को प्रधान प्रभुलाल भील की अध्यक्षता एवं उपखण्ड अधिकारी शक्तिसिंह भाटी की मौजूदगी में हुई बैठक में किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं देने और चक्कर कटवाने के आरोप लगाए। सदस्य कन्हैयालाल स्वर्णकार ने आरोप लगाया कि कृषि विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से क्षेत्र में कुल 6 7 टन जिप्सम की मांग के बावजूद एक भी काश्तकार को जिप्सम उपलब्ध नहीं कराया। जवाब में सहायक कृषि अधिकारी फतहलाल ढीलीवाल ने बताया कि मांग के अनुरूप किसी भी सहकारी समिति ने जिप्सम की खरीदी नहीं की, जिसके काश्तकार परेशान हुए। एसडीएम ने सक्षम अधिकारियों को शिकायत-पत्र लिखने के निर्देश दिए। पंचायत समिति सदस्य कन्हैयालाल स्वर्णकार ने जूणदा खेड़ी में पेयजल योजना का ४५ लाख रुपए का बिजली बिल भुगतान पांच वर्षों का बकाया होने से कनेक्शन कटने और दो माह से पेयजल की समस्या होना बताया। जनप्रतिनिधियों ने पेयजल योजनाओं का बिजली बिल भुगतान पंचायत कोष से नहीं कर इसका संपूर्ण संचालन ही पंचायत को सौंपने की बात कही।
बाल संरक्षण को लेकर रहें जागरूक
जनप्रतिनिधियों को बाल संरक्षण के प्रति जागरूकता रखने के निर्देश दिए गए, वहीं खेल मैदानों से अतिक्रमण हटाने तहसीलदार के अधीन एक कमेटी गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों ने एनएच 6 2ए व अन्य मुख्य सडक़ों को काटकर किसानों द्वारा पाइप लाइन दबाने की आदत पर सख्त कार्रवाईकी मांग की। सदस्य श्रीराम विजयवर्गीय ने रेलमगरा के शिव मंदिर से एस.के. माइंस तक क्षतिग्रस्त सडक़ का पेचवर्क नहीं कराने पर आक्रोश जताया। हर बार पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा टेण्डर होने की बात कहने व टालमटोल करने के आरोप लगाए।
पुलिस दर्ज नहीं करती एफआईआर
विद्युत निगम के सहायक अभियंता महेन्द्र कुमार रेगर ने बताया कि विद्युत ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटनाओं की पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्जनहीं की जाती है और टालमटोल किया जाता है। प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से नया नवीन ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध नहीं होने जनता खमियाजा भुगतती है। सहायक अभियंता रेगर ने बताया कि क्षेत्र के तमाम पॉवर ग्रिड स्टेशन एवं सब स्टेशनों पर एक स्थाई नंबर योजना शुरू की है। आमजन यहां विद्युत संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।
ये थे उपस्थित
विकास अधिकारी सुमन अजमेरा, उपप्रधान सुरेशचंद्र जाट, पंचायत समिति सदस्य कैलाशदेवी पारीक, सुरेशकुमार, जिला परिषद सदस्य सत्यनारायण राजोरा, धनेरिया सरपंच दिलीप मण्डोवरा, सांसेरा सरपंच रामेश्वरलाल प्रजापत, चौकड़ी सरपंच रतनसिंह दुलावत, पीपली अहिरान सरपंच हरिराम, अशोक लिलेण्ड के राकेश दीक्षित, तहसीलदार भंवरलाल चौपड़ा व पंचायत प्रसार अधिकारी राजेश जैन मौजदू थे।
Published on:
22 Dec 2017 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
