28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंभलगढ़ दुर्ग परिसर होगा वाईफाई, केन्द्र सरकार ने दिए सात लाख

पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए अनूठी पहल

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,rajsamand latest news,kumbhalgarh wild animal and reserves,kumbhalgarh,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

कुंभलगढ़ दुर्ग परिसर होगा वाईफाई, केन्द्र सरकार ने दिए सात लाख

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद

ऐतिहासिक कुंभलगढ़ दुर्ग परिसर जल्द ही वाईवाई सुविधा से लैस होगा। पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा 6.68 लाख रुपए का विशेष बजट स्वीकृत किया है, जिसको लेकर पर्यटन विभाग ने सुगम इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी है। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में कम नेटवर्क के चलते कुंभलगढ़ दुर्ग भ्रमण के लिए आने वाले देसी- विदेशी पर्यटकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बड़ी राहत मिलेगी।

रामपोल के प्रवेश द्वार से लेकर कुंभलगढ़ दुर्ग के शिखर परिसर तक मुफ्त वाईफाई सुविधा रहेगी, जिसके जरिये कोई भी उपभोक्ता वाईफाई से मोबाइल में सुगम इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे। दुर्ग पर आने वाले कई पर्यटक सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो भी बनाते हैं, तो कोई दुर्ग के संबंध में लाइव ऐतिहासिक जानकारी भी देखना चाहते हैं, जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी। शिव मंदिर, लाइट साउंड सिस्टम के कार्यक्रम स्थल के साथ दुर्ग की दीवार पर भ्रमण करने वाले पर्यटक भी इसका आनंद उठा सकेंगे।

आरटीडीसी को टेंडर निर्देश
कुंभलगढ़ दुर्ग के समग्र विकास को लेकर तैयार किए गए साढ़े सात करोड़ के प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए पर्यटन विभाग उदयपुर द्वारा आरटीडीसी को लिखा गया है। अब आरटीडीसी द्वारा टेंडर निकालकर चरणबद्ध सभी कार्य करवाए जाएंगे।

दीवार पर भी लगेंगी बेंच
कुंभलगढ़ दुर्ग की ऐतिहासिक दीवार पर भ्रमण के दौरान विश्राम के लिए भी अलग से बेंच लगाई जाएगी। इसके लिए 6.40 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है। हालांकि कुछ बेंच दुर्ग परिसर में आवश्यकता अनुसार लगाई जाएगी, ताकि पर्यटकों को थकावट के दौरान बैठ कर विश्राम कर सकेंगे।

इतिहास बताएंगे साइनेज
दुर्ग परिसर में हर द्वार, चोखट, परिसर व कक्षों के बारे में विस्तृत इतिहास बताने के लिए अलग अलग साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे, जिसमें इतिहास अंकित होगा। इससे पर्यटक भ्रमण करते हुए दुर्ग के इतिहास को ठीक से देख व समझ सकेंगे।

पर्यटकों को बड़ी सुविधा
कम नेटवर्क की वजह से कुंभलगढ़ दुर्ग भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए वाईफाई की सुविधा किसी सौगात से कम नहीं है। दुर्ग परिसर को विकसित करने के लिए आरटीडीसी को पत्र लिखा है। जल्द ही टेंडर निकाल आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास रहेंगे।
शिखा सक्सेना, उप निदेशक पर्यटन विभाग उदयपुर