
live murder in rajsamand
राजसमंद। शहर के सौ फीट रोड किनारे एक होटल के समीप एक बंगाली की श्रमिक की गेंती से हमला कर निर्मम हत्या कर उसके शव का जला दिया। बुधवार दोपहर अधजला शव मिलने से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। इधर, श्रमिक की हत्या के बाद वायरल हुए कथित वीडियो में युवक ने जलता शव दिखाते हुए चेतावनी दी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कहां का है। पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार भवन में आरसीसी का कार्य करने वाले श्रमिक सैय्यदपुर, जिला मालदा, पश्चिम बंगाल हाल धोइंदा निवासी इफ्राजुल उर्फ गुट्टू (45) पुत्र आफिजुद्दीन खान का शव सौ फीट किनारे पड़ा मिला। घटना के बाद सीआई रामसुमेर मीणा मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। सूचना पर आईबी व एफएसएल दल भी पहुंच गया और हत्या को लेकर महत्त्वपूर्ण तथ्य जुटाए। मृतक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को आरके जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
एसपी ने भी किया मुआयना
हत्या की घटना के बाद डीएसपी राजेंद्रसिंह राव, एएसपी मनीष त्रिपाठी के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार चौधरी भी पहुंच गए। पुलिस ने शहर में वायरल हुए वीडियो की गहन जांच पड़ताल शुरू की, लेकिन देर रात तक भी वायरल हुए वीडियो में बोलने वाले युवक का पता नहीं चल पाया।
बंगाली श्रमिक की हत्या के मामले की गहन जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर गहन तहकीकात की जा रही है। जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मनोज कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक राजसमंद
Updated on:
07 Dec 2017 10:05 am
Published on:
06 Dec 2017 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
