8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने भेजा बोगस ग्राहक, फिर इशारा मिलते ही मारा छापा, देह व्यापार करते चार युवतियों को पकड़ा

स्पेशल पुलिस टीम ने शुक्रवार शाम को दो होटलों में पीटा एक्ट ( PEETA Act ) के तहत कार्रवाई की। जिसमें चार युवतियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ( Rajsamand Police ) ने इनसे मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर कार्रवाई को अंजाम दिया है। ( Accused Of Prostitution )

less than 1 minute read
Google source verification
peeta act : prostitution racket busted : accused of prostitution

peeta act : prostitution racket busted : accused of prostitution

राजसमंद.

जिले की स्पेशल पुलिस टीम ने शुक्रवार शाम को दो होटलों में पीटा एक्ट ( PEETA Act ) के तहत कार्रवाई की। जिसमें चार युवतियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ( Rajsamand Police ) ने इनसे मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर कार्रवाई को अंजाम दिया है।

यह है पूरा मामला ( Rajsamand Crime News )

वृत्तनिरीक्षक गोपालसिंह भाटी को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि यहां के होटलों में देह व्यापार ( Prostitution ) हो रहा है। जिस पर डीएसटी (जिला स्पेशल टीम) के पेशावर खान व अन्य को भेजकर सूचना की पुष्टि की गई। बाद में राजनगर क्षेत्र के जयदीप होटल व बडारडा के सागर होटल में बोगस ग्राहक भेजकर कार्रवाई शुरू की गई। जिसके तहत दोनों होटलों से पुलिस ने चार युवतियों को ( Accused Of Prostitution ) हिरासत में लिया है।


लम्बे समय से आ रही थी शिकायतें

बताया जा रहा है कि राजसमंद की होटलों में देह व्यापार होने की लगातार सूचनाएं पुलिस को मिल रही थीं। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इस मामले के उजागर होने के बाद पुलिस दलालों आदि के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें...

चंद मिनटों में आग से घिर गई महिला, चित्कार से गूंजा इलाका, जिंदा जलने से हुई दर्दनाक मौत



सर्दी-जुकाम के मरीज को झोलाछाप ने लगाए दो इंजेक्शन, कुछ देर बाद ही हो गई मौत, हंगामा...


बवाल: चुनाव परिणाम के बाद मतदान केन्द्र पर पथराव, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा, गांव में फोर्स तैनात