8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan News : बरसों पुराना पारिवारिक तनाव पल भर में समाप्त, चारों सगे भाई मिले गले, सिर्फ इत्ती सी बात थी

Rajasthan News : राजसमंद के देवगढ़ में कमाल का फैसला हुआ। बरसों पुराना पारिवारिक तनाव पल भर में समाप्त हो गया। चारों सगे भाई गले मिले। सिर्फ इत्ती सी बात थी, जानें।

2 min read
Google source verification
Rajasthan News Rajsamand old family tension ended in a moment all four brothers hugged each other that was only thing

देवगढ़ के विजयपुरा में ग्रामीण को राशन किट वितरण करते एसडीएम एवं तहसीलदार। पत्रिका फोटो

Rajasthan News : राजसमंद के देवगढ़ में कमाल का फैसला हुआ। बरसों पुराना पारिवारिक तनाव पल भर में समाप्त हो गया। चारों सगे भाई गले मिले। सिर्फ इत्ती सी बात थी, जानें। देवगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के विजयपुरा एवं दौलपुरा ग्राम पंचायत में किया गया यह फैसला। इसमें एक मामला कुछ ऐसा था। विजयपुरा शिविर में एक ऐसा ऐतिहासिक निर्णय किया गया, जिसने वर्षों पुराना पारिवारिक तनाव पल भर में समाप्त कर दिया। विजयपुरा निवासी भंवरसिंह, बाबू सिंह, नारायण सिंह एवं अर्जुनसिंह चार सगे भाइयों के बीच पुश्तैनी खेतों को लेकर लंबे समय से गंभीर विवाद चल रहा था। वर्षों से न्याय की आस में भटकते इन भाइयों की सुनवाई कहीं नहीं हो रही थी। ऐसे में परिवार आपसी कलह का शिकार हो चुका था और गांव में भी यह मामला चर्चा का विषय बन गया था।

तुरंत, पत्थरगढ़ी का आदेश पारित किया

लेकिन, जब यह प्रकरण शिविर स्थल पर एसडीएम अर्चना चौधरी के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल निर्णय करने का साहसिक कदम उठाया। एसडीएम ने मौके पर ही पत्थरगढ़ी का आदेश पारित किया तथा गिरदावर एवं पटवारी को निर्देशित किया कि वे त्वरित रूप से खेत की सीमाएं नापें और न्यायपूर्ण ढंग से भूमि का स्पष्ट सीमांकन करें। कुछ ही समय में प्रशासन की कुशलता और निष्ठा से विवादित भूमि का निपटारा शिविर स्थल पर ही पारदर्शिता के साथ हो गया।

यह हम सबके लिए नई सुबह जैसा है….

एसडीएम अर्चना चौधरी ने कहा यह केवल भूमि विवाद का निपटान नहीं था, यह चार भाइयों के बीच विश्वास, प्रेम और पारिवारिक एकता की पुनर्स्थापना थी। वर्षों की तल्खियों को मिटाकर प्रशासन ने इन भाइयों को फिर से एक कर दिया। भावुक होकर सभी भाइयों ने कहा कि सरकार ने हमारी आवाज़ सुनी, हमारी पीड़ा समझी और हमें न्याय दिया। यह हम सबके लिए नई सुबह जैसा है।

पखवाड़ा शिविर का हुआ आयोजन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का आयोजन बुधवार को देवगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के विजयपुरा एवं दौलपुरा ग्राम पंचायत में किया गया। शिविर की अध्यक्षता एसडीएम अर्चना चौधरी एवं तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ने की। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे और ग्रामीणों को मौके पर ही कई सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।

तहसीलदार ने बताया, कई मामलों का हुआ निस्तारण

तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ने बताया कि शिविर में 42 से अधिक नामांतरण, 4 सहमति से खाता विभाजन, 3 कुरेजत रिपोर्ट, 5 रास्ते के प्रकरण, 21 सीमा ज्ञान एवं पत्थरगढ़ी के मामलों सहित अन्य मामलों का निस्तारण किया गया। शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं से पात्र लोगों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। शिविर में जरुरतमंद लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में विजयपुरा प्रशासक मीना भाट, दौलपुरा प्रशासक पताशी देवी, नारायण लाल सालवी एवं राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, ऊर्जा, चिकित्सा, कृषि, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पशुपालन, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :1 जुलाई से सितंबर तक तीन महीने सरिस्का टाइगर रिजर्व नहीं घूम पाएंगे पर्यटक, जानें क्यों?

यह भी पढ़ें :राजस्थान में इंजीनियरिंग छात्रों का कमाल, सिर्फ 30,000 रुपए में बनाया चार पहिया वाहन