21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajsamand: बुजुर्ग महिला ने सपना देखकर बनाई लाखों की लूट की कहानी… चंद घंटे में नाटकीय ढंग से खुलासा

राजसमंद के केलवा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह घटी लूट की एक वारदात का नाटकीय ढंग से खुलासा हुआ है। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि महिला ने सपना देखकर लूट की बात बताई थी।

2 min read
Google source verification

सपना देखकर बुजुर्ग महिला ने बनाई लूट की कहानी, पत्रिका फोटो

Rajasthan: राजसमंद के केलवा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह घटी लूट की एक वारदात का नाटकीय ढंग से खुलासा हुआ है। जहां घर के अंदर एक बुजुर्ग महिला से दो अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की और सोने के जेवर ले भागने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं बुजुर्ग महिला से पुलिस की कड़ी पूछताछ ने वारदात का खुलासा हो गया है।

ऐसे बनाई लूट की कहानी

रिछेड़ निवासी 80 वर्ष की पीड़िता मिठू बाई पत्नि मांगीलाल कोठारी ने बताया कि वह अपनी बहन के घर मिलने के लिए 10 दिन पूर्व आई थी। तब से वह केलवा में ही थी बीती रात सुबह 3 बजे बाद वह उठकर मकान बाथरूम के लिए निकली इस दौरान दो अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और धक्का मुक्की कर उसका गला दबा दिया। जिससे महिला अपने होश खो बैठी और आरोपियों ने धक्का मुक्की और मारपीट करते हुए उसके गले से सोने की चेन हाथों में पहनी चार सोने की चूड़ियां और दो अंगूठियां छीन ली। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग जाग गए। लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने यूं किया पर्दाफाश

बुजुर्ग महिला मिट्ठु बाई ने लूट की वारदात की बात कही, लेकिन जांच में यह बात झूठी निकली। बुजुर्ग महिला ने दावा किया था कि उनके घर से सोने के आभूषण और नकदी चोरी हो गई है, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद पाया कि महिला ने सपना देखकर लूट की बात बताई थी। बुजुर्ग महिला ने बाद में बताया कि उन्होंने सपना देखकर लूट की बात कही थी। उन्हें पता नहीं था कि उनका सपना सच नहीं है।

सीसीटीवी में नहीं दिखे संदिग्ध, तो खुला राज

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें घर में किसी की आवाजाही नहीं दिखी। इसके अलावा, बुजुर्ग महिला के घर में ही सभी सोने के आभूषण मिले, जिससे लूट की बात झूठी साबित हुई। महिला फिलहाल सदमे में है। जांच के बाद लूट की वारदात का चंद घंटे में ही नाटकीय पटाक्षेप होने से पुलिस को बड़ी राहत मिली है। पुलिस अब महिला के बयान और व्यवहार पर नजर रख रही है।

यह भी पढ़ें:श्रीगंगानगर 91 साल में दूसरी बार सबसे गर्म… पारे ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ा, जानें, कारण


बड़ी खबरें

View All

राजसमंद

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग