scriptकांगे्रस आह्वान पर राजसमंद बंद, उच्च शिक्षा मंत्री का दफ्तर बंद कराने के दौरान कार्यकर्ता आपस में भिड़े | Rajsmand town shut down in Congress party | Patrika News

कांगे्रस आह्वान पर राजसमंद बंद, उच्च शिक्षा मंत्री का दफ्तर बंद कराने के दौरान कार्यकर्ता आपस में भिड़े

locationराजसमंदPublished: Sep 10, 2018 11:37:22 am

Submitted by:

laxman singh

कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल बंद करवाए बाजार

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand latest hindi  news,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

कांगे्रस आह्वान पर राजसमंद बंद, बाजार के साप्ताहिक अवकाश बंद रहती है ज्यादातर दुकानें

राजसमंद. कांगे्रस के बंद आह्वान पर सोमवार को राजसमंद शहर में बंद का असर मिलाजुला रहा। साप्ताहिक अवकाश के तहत राजसमंद में ज्यादातर दुकानें पहले से बंद रहती है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र से भी कोई लोग बाजार नहीं आए। सुबह दस बजे से कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकाल कर व्यापारियों से बंद का समर्थन देने का आह्वान किया। रैली को देखकर कई दुकानदारों ने दुकानों के शटर डाउन कर दिए। जेके मोड़, चौपाटी, नया बाजार, सर्राफा बाजार, रामधुन गली, पुराना बस स्टैंड से लेकर जलचक्की तक रैली निकाली। बाजार में ज्यादातर दुकानें बंद रही। इसी तरह नाथद्वारा, आमेट, देवगढ़, भीम, रेलमगरा में भी बंद का असर मिलाजुला ही रहा।
राजसमंद में रैली के दौरान कांगे्रस पूर्व जिलाध्यक्ष नारायणसिंह भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, शांतिलाल कोठारी, चुन्नीलाल पंचोली, ब्रजेश पालीवाल, जयदेव कच्छावा, रवि गर्ग, कुलदीप शर्मा, नारायण सुथार, मोहन सुथार, दिलीप जोशी, पीरू खींची आदि थे। इधर, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अल सुबह से कांकरोली, राजनगर क्षेत्र में जगह जगह अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा।
उच्च शिक्षामंत्री का दफ्तर कराया बंद
कांगे्रस कार्यकर्ताओं की टोली राजसमंद में सौ फीट रोड स्थित उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी का कार्यालय बंद करवाने के लिए पहुंच गए। बंद कराने के दौरान किसी बात को लेकर कांगे्रस कार्यकर्ता आमने सामने हो गए और धक्कामुक्की हो गई।
राजनगर हाइवे तक रैली
कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने जेके मोड़ कांकरोली से लेकर जलचक्की, सुभाष नगर, राजनगर फव्वारा चौक तक रैली निकाली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देखकर कई व्यापारियों ने स्वत: दुकानें बंद कर दी, जबकि कुछ दुकानें खुली रही। रैली के आगे व पीछे पुलिस जाब्ता साथ चलता रहा।
पुलिस अधिकारी भी दौड़े
सौ फीट रोड पर उच्च शिक्षा मंत्री कार्यालय बंद के विवाद को लेकर कई पुलिस अधिकारी और पुलिस जाब्ता पहुंच गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कांगे्रसी कार्यकर्ता चलते बने।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो