scriptतीन पंचायतों का रिकॉर्ड किया सीज | ricord seas of three panchayat in bhim | Patrika News

तीन पंचायतों का रिकॉर्ड किया सीज

locationराजसमंदPublished: Oct 19, 2018 01:28:24 pm

Submitted by:

laxman singh

रिकॉर्ड में हेराफेरी, फर्जी पट्टों की आशंका पर कलक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश

ricord seas of three panchayat in bhim

तीन पंचायतों का रिकॉर्ड किया सीज

जमीनों के पट्टों को लेकर लम्बे समय से आ रही थी शिकायतें
भीम. उपखण्ड क्षेत्र की भीम, टोगी एवं कालादेह ग्राम पंचायतों में जमीनों के पट्टों में गंभीर अनियमितता की शिकायतों को लेकर जिला कलक्टर श्यामलाल गुर्जर के निर्देश पर गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी सुरेश प्रकाश चावला ने विकास अधिकारी भागीरथ मल मीणा के नेतृत्व में टीम भेजकर सभी रिकार्ड सीज कर दिए।
उपखण्ड अधिकारी चावला ने एक आदेश जारी कर पांच सदस्यों की टीम गठित की। टीम में भीम विकास अधिकारी मीणा, तहसीलदार उगमसिंह राजपुरोहित, सहायक अभियंता हंसराज मीना, प्रचार-प्रसार अधिकारी कैलाश प्रजापति एवं राजेश शर्मा की टीम ने भीम ग्राम पंचायत, टोगी, कालादेह ग्राम पंचायतों के रिकार्ड रूमों को सील किया। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा जिला कलक्टर को दी गई प्रमाण के साथ गंभीर शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई है। गौरतलब है कि भीम ग्राम पंचायत अन्तर्गत जमीनों के मामले में लम्बे समय से कई प्रकार की उथल पुथल चल रही हैं तथा पूर्व में भीम पंचायत द्वारा चरागाह एवं आबकारी विभाग की सरकारी भूमि आदि के पट्टे जारी करने को लेकर जांच जारी है एवं पुरानी आबादी को आबादी में नहीं लेने एवं नई आबादी के पट्टे जारी होने से स्थानीय नागरिकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। साथ ही कालादेह पंचायत सरपंच राजमल चावला पट्टा रजिस्ट्री के एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार होकर वर्तमान में जमानत पर रिहा हैं एवं सचिव की करीब एक माह पूर्व मृत्यु हो चुकी है। भीम व कालादेह दोनो के जमीनी प्रकरण विचाराधीन है। ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम सचिव मुरलीधर पण्ड्या का स्थानान्तरण कुम्भलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में होने के बावजूद भी ग्राम पंचायतों को नहीं छोडक़र न्यायालय से दो माह पूर्व ही स्टे ले आए थे। इससे अनुमान लगता है कि ग्राम पंचायत ग्राम सचिव के लिए कितनी मलाईदार पंचायत होगी। भीम ग्राम पंचायत सीज होते ही सम्पूर्ण कस्बे में आग की तरह खबर फैल गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो