राजसमंद। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर चालीस मील चौराहे के पास एक ट्रेलर व पिकअप में आमने-सामने की तेज भिड़ंत हो गई । हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें से पांच जनों की स्थिति गंभीर है, जिन्हें ब्यावर रैफर किया गया है।