
खमनोर (राजसमंद)। थाना क्षेत्र के कूंठवा गांव के ढीकला भील बस्ती के निकट खेत में रस्सी से बंधे मिले व्यक्ति की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसकी प्रेमी को गिरफ्तार किया। अवैध सम्बंधों में रोड़ा बनने पर प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी महिला ने खमनोर थाने में पुलिस हिरासत से रविवार रात भागने का भी प्रयास किया, लेकिन उसे कुछ ही देर में पकड़ लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि 24 नवम्बर को पिथाराम गमेती निवासी ढीकला रावलों वालों के तालाब स्थित खेत पर काम करने का कहकर सुबह घर से निकला था। वह शाम तक घर नहीं लौटा। उसकी लाश अगले दिन केसरसिंह रावलों वालों के खेत में लगे मोबाइल टॉवर के पास मिली। शव के गले में रस्सी का फंदा लगा था। पुलिस ने मौके पर पाया कि पिथाराम के गले में रस्सी बंधी थी और उसके दोनों हाथ भी रस्सी से बंधे हुए थे। रस्सी टॉवर के चारदीवारी पर लगी लोहे की एंगल से बंधी हुई थी।
पुलिस को पता चला कि पूनाराम पुत्र मानाजी भील निवासी नीलबावड़ी (कूंठवा) व पिथाराम, दोनों ने 24 नवम्बर की शाम साथ में शराब पी थी। ऐसे में पूनाराम पर शक बढ़ गया। पूनाराम भील की तलाश कर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ शुरू की तो पूरा मामला खुल गया और उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
प्रेमी-प्रेमिका ने 10 दिन पहले बनाई योजना
अनुसंधान में पता चला कि मृतक की पत्नी से पूनाराम के लम्बे समय से अवैध सम्बन्ध हैं। इसकी जानकारी महिला के पति को लगी तो वह आए दिन उससे लड़ाई-झगड़ा करने लग गया। ऐसे में महिला ने उसके पति को प्रेमी पूनाराम के साथ मिलकर मारने की योजना बनाई। इस सम्बंध में उनमें आपस में 10 दिन पहले बातचीत हो चुकी थी और पूरा प्लान तैयार किया।
योजना के तहत 24 नवम्बर को पूनाराम ने पिथाराम के साथ बैठकर शराब पी। जब नशा चढ़ा तो पूनाराम व महिला ने पिथाराम को टॉवर के पास रस्सी से गला घोंटकर मार दिया। निस्तेज होने पर लाश को हाथ व गले में रस्सी बांधकर टॉवर के एंगल के बांध दिया और अपने-अपने घर चले गए।
Published on:
28 Nov 2022 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
