
बुल्डोजर
रामपुर । शाहबाद गेट स्थित नगर पालिका की छह दुकानों पर साेमवार काे बुल्डोजर चलवा दिया गया। साल 2015 में यह दुकानें आजम खान के नजदीकी कहे जाने वाले नगरपालिका अध्यक्ष अजहर अली खान के कार्यकाल में बनवाई गई थी। उस समय इन दुकानों का उद्घाटन भी तत्कालीन कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान ने किया था।
करीब दस लाख रुपये की लागत से बनी इन 6 दुकानों को नगर के ही कुछ लोगों को आवंटित किया गया था। पिछले सप्ताह नगर पालिका ने इन दुकानों काे खाली कराने का नाेटिस जारी किया। इसी क्रम में दुकानदारों ने दुकान खाली कर दी और साेमवा काे इन पर बुल्डोजर चलवा दिया गया।
एसडीएम सदर प्रवीण कुमार वर्मा का कहना है कि, मौसम में नगर के कई हिस्सों में कूड़ा कचरा फंसा रहता है। नाले की सफाई ढंग से नहीं हो पाती। नाले के ऊपर यह दुकानें बनवा दी और इनका आवंटन भी कर दिया। हमने सबसे पहले उन दुकानदारों को नोटिस दिया उन दुकानदारों ने हमारे नोटिस का, पालन करते हुए दुकानें खाली कर दी और अब दुकानों को हटाने का काम शुरू किया गया है। नाले के ऊपर कैसे दुकान बना दी गई इसकी जांच भी करवाई जाएगी। जाे भी जांच में दोषी होंगे उन पर कानूनी कार्रवाई भी होगी
Updated on:
22 Jun 2020 10:12 pm
Published on:
22 Jun 2020 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
