9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जेल में आज़म की बातें सुनकर कांप गया मेरा कलेजा, आचार्य प्रमोद कृष्णम का खुलासा

ढाई वर्ष बाद अब धर्म गुरू आचार्य प्रमोद कृष्णम का आज़म प्रेम नज़र आया है। हाल ही में आज़म खान से सीतापुर जिला जेल में मिलकर आये हैं, और आज उनके घर रामपुर पहुंचकर उनके बेटे और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा से मुलाकात की है। उनका दर्द समझा है। इस दौरान मीडिया से मुख़ातिव होकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा

2 min read
Google source verification
 Acharya Pramod Krishnam : जेल में आज़म की बातें सुनकर कांप गया मेरा कलेजा, आचार्य प्रमोद कृष्णम का खुलासा

Acharya Pramod Krishnam : जेल में आज़म की बातें सुनकर कांप गया मेरा कलेजा, आचार्य प्रमोद कृष्णम का खुलासा

ढाई वर्ष बाद अब धर्म गुरू आचार्य प्रमोद कृष्णम का आज़म प्रेम नज़र आया है। हाल ही में आज़म खान से सीतापुर जिला जेल में मिलकर आये हैं, और आज उनके घर रामपुर पहुंचकर उनके बेटे और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा से मुलाकात की है। उनका दर्द समझा है। इस दौरान मीडिया से मुख़ातिव होकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, जेल की बातें सुनकर तो मेरा कलेजा कांपने लगा। वो बातें अभी शेयर नहीं करूंगा। उनके साथ सपा ने कोई हमदर्दी नहीं कि जो करनीं चाहिए थी। वो जेल गए तभी मन में आया में उनसे मिलने जेल जाऊं परिवार से मिलूं उनके परिवार को अपना परिवार मानता हूं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बोले जब मुलायम सिंह का ख़्याल सपा ने नहीं रखा तो आज़म खान का क्या ख्याल रखेंगे। हमारे देश की रवायत है परम्परा है कि, अगर हमारा एक भाई दुख में है तो दूसरों को उनका साथ देना चाहिए। उन पर जुल्म हो रहें हैं कोई सामने नहीं आ रहा। मैं यहां सियासत करने को नहीं आया। इस हाल में सबको उनके साथ खड़ा होना चाहिए।

मैंने परिवार को ईदी भेंट की

आज़म खान जिन्होंने पूरी जिंदगी सत्ता की सियासत देखी। क्या आजम खान का गुनाह ये है कि ये बेईमान नहीं है। किसी की हिम्मत जो 2 रुपए की रिश्वत का आरोप आज़म खान पर लगा सके। मैं उनके परिवार के साथ बैठकर रोजा इफ्तार करूंगा। मैंने उनके परिवार को ईदी भी भेंट की है। दुआ करूंगा इनके दुख जल्द खत्म हों।

यह भी पढ़ें :पूर्व नौकरशाहों के पत्र का विवाद : नफरत की राजनीति करने वालों का मोहरा बने पूर्व नौकरशाह

ये सच की झूठ से लड़ाई है

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहाकि, ये सच की झूठ से लड़ाई है। धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है। शैतानियत और इंसानियत के बीच की लड़ाई है। मैने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की थी कि राजनीति विरोधियों को कुचलने का काम न करें। आप बीजेपी के नेता भी हैं साधु संत भी हैं। परमात्मा को जबाब आपको भी देने होगा। आप शरीफ आदमी को कुचलने का काम कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना के बावजूद एक साल में 30 फीसदी बढ़ा यूपी का निर्यात, कमाल है

कोर्ट आदेश का पालन कर रही सरकार

कोर्ट के आदेशों का सरकार पालन करा रही है। अच्छी बात है। इसमें किसी को कुछ सोचना नहीं चाहिए। वैसे मैंने पूरी गाइडलाइन अभी पढ़ी नहीं है।